










बीकानेर,पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर परिसर स्थित 1 राज आर एण्ड वी स्क्वाड्रन एन.सी.सी. द्वारा 07 से 16 नवम्बर तक दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बीकानेर, चूरू, एवं नागौर जिलों के कुल 327 एन.सी.सी. कैडेटस ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि कुलगुरु, राजुवास, बीकानेर डॉ. सुमंत व्यास ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए एन.सी.सी. के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु अनुशासन, चरित्र निर्माण, भाईचारे, साहसिक कार्य की भावना और विकास की निस्वार्थ सेवा की संकल्पना हेतु प्रेरित किया। कुलगुरु डॉ. व्यास ने शिविर के दौरान सभी कैडेट्स के अनुशासन एवं विभिन्न गतिविधियों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान अधिष्ठाता एवं संकायाध्यक्ष प्रो. हेमन्त दाधीच ने सभी कैडेट्स के एन.सी.सी. द्वारा अपने करियर के निर्माण एवं राष्ट्र प्रेम हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान 1 राज आर एण्ड वी स्क्वाड्रन एन.सी.सी. के कमान अधिकारी ले. कर्नल सेम्यूल जे. प्रेमकुमार ने शिविर की गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। शिविर के दौरान शारिरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फायरिंग, खेल, वाद-विवाद, व्याख्यान, वायुसेना मुख्यालय भ्रमण, रक्तदान एवं साफ-सफाई आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण आयोजन में ए.एन.ओ. डॉ. सुनीता चौधरी, ले. डॉ. अमित चौधरी, जे.सी.ओ. संजय यादव एवं अन्य महाविद्यालयों से पधारे ए.एन.ओ. एवं सी.टी.ओ. तथा 1 राज. आर एण्ड वी. एन.सी.सी. स्टाफ का सहयोग रहा।
