Trending Now




बीकानेर,रेलवे द्वारा होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु रेलसेवाओं में डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03.03.23 से 02.04.23 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

2. गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक 01.03.23 से 29.03.23 तक तथा कोयम्बटूर से दिनांक 04.03.23 से 01.04.23 तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

3. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक एवं दादर से दिनांक 02.03.23 से 01.04.23 तक 01 थर्ड एसी व 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

4.. गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 02.03.23 से 30.03.23 तक एवं कोलकाता से दिनांक 03.03.23 से 31.03.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

5. गाडी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 05.03.23 से 26.03.23 तक एवं पुरी से दिनांक 08.03.23 से 29.03.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

6. गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 06.03.23 से 27.03.23 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 07.03.23 से 28.03.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

7. गाडी संख्या 14723/14724, भिवानी-कानपुर-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक तथा कानपुर से दिनांक 02.03.23 से 01.04.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

8. गाडी संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 03.03.23 से 02.04.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

9. गाडी संख्या 20409/20410, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली रेलसेवा में दिनांक 02.03.23 से 11.03.23 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

Author