Trending Now












बीकानेर मे आयोजित दूर संचार सलाहकार समिति की दूसरी बैठक की अध्यक्षता श्री एन. राम, महाप्रबंधक (व्य.क्षेत्र) बीकानेर ने की, उन्होने टी ए सी सदस्यो का स्वागत किया व उनके द्वरा दिये गये सुझावो पर विचार विमर्श किया गया, सद्स्यो का मानना है की BSNL को अपनी सेवाये ग्रामीण क्षेत्रो मे विस्तार करके सुचारु रूप से चलाने के प्रयास करने चाहिये साथ ही मोबाइल नेट्वर्क उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिये.
श्री एन. राम महाप्रबंधक ने बताया की कोविड लोकडाउन मे  BSNL ने उपभोक्ता की डिमांड पर फाईबर कनेक्शन तुरंत लगाये गये जिससे “वर्क फ्रोम होम” व आन लाईन क्लासेस वालो को हेल्प मिली, टी ए सी सदस्य,श्री राजेंद्र शर्मा ने उस्तो की बारी मे मोबईल टावर लगाने की मांग की, श्री संतराम कच्छावा ने सुजानदेसर मे 3जी मोबईल टावर के स्थापना की मांग की , श्री ओम प्रकाश मेघवाल टी ए सी सदस्य ने छतरगढ क्षेत्र मोबाईल टावर की संख्या बढाने की बात की । उपमहाप्रबंधक(प्रशा.) श्री ब्रजेश कटारिया ने BSNL की भावी योजनायो की जानकारी दी व श्री रवि सोनी (आंतरिक वित सलाहाकार ) ने धन्यवाद प्रस्ताव  दिया ।

Author