Trending Now










बीकानेर,आईटीसी मराठा मुम्बई होटल में आयोजित हुई आधुनिक व्यवसायिक उन्नत भारत में डिजिटलाईजेशन की आवश्यकता पर संगोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें टाटा, रिलायंस, जियो, ओला, बिरला कैपिटल, एचडीएफसी बैंक, कोटक लाईफ, सीएसबी बैंक, यश बैंक सहित कई नामचीन कम्पनियों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। संगोष्ठि का मुख्य उद्देश्य आज के युग में डिजटलाईजेशन की आवश्यकता और उपभोक्ता की सुरक्षा पर विचार-विमर्श किया गया। संगोष्ठि में सभी आगन्तुकों ने डिजिटलाईजेशन की आवश्यकता के साथ-साथ आए दिन उपभोक्ताओं के डेटा के साथ दिन प्रतिदिन हो रहे छेड़छाड़ व गलत इस्तेमाल करके हैकिंग जैसी बढ़ती समस्याओं से सुरक्षा पर प्रकाश डाला गया, साथ ही नए स्टार्टअप आइडिया पर काम कर रहे उद्योगपतियों के सहयोग व वित्तिय आवश्यकताओं की हर संभव पूर्ति के प्रयासों के सहयोग का आश्वासन दिया। इसी क्रम में तेजकरण हर्ष का उनके इनोवेटिव स्टार्टअप आयडिया के लिए सम्मान्ति किया गया व इस आयडिया की विशेषताओं व उपभोक्ता को मिलने वाले फायदो के लिए खूब सराहा गया। हर्ष ने बताया कि मेरे इस आयडिया से ना केवल आम व्यक्ति स्वस्थता की ओर अग्रसर होगा एवं प्रर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण कम करने में भी सहयोग मिलेगा जोकि आज अति आवश्यक है।

Author