
बीकानेर,आज सर्वसहमति से तीर्थराज भील को अनूसूचित जनजाति मोर्चा मंडल (खाजुवाला) अध्यक्ष नियुक्त किया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नवला राम भील शेरा राम भील बिरुराम रणवीर दानाराम भोमाराम राजेश भील,,, आदि गणमान्य लोगों की गौरवमयी उपस्थिति रही तीर्थराज जी ने अपने पद को ग्रहण करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उस पर खरा उतरेंगे