बीकानेर,जैन यूथ क्लब के तत्वाधान में रेलवे स्टेडियम आयोजित तीसरे जैन खेल ओलम्पिक 2023 में गुरुवार को क्रिकेट की धूम रही। शुक्रवार को दोपहर तीन बजे से क्रिकेट के साथ इंडोर गेम होंगे। इनमें कैरम, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज, एथलेक्टिस आदि की प्रतियोगिताएं शामिल है।
जैन यूथ क्लब के विपुल सेठिया ने बताया कि क्रिकेट के पहले मैच में लेजी लायन ने पार्श्वनाथ इलेवन को 9 विकेट से हराया। वहीं दूसरे मैच में जैन सुराना रॉयल ने बीकानेर सुपर किंग्स के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 102 रन बनाएं, जिसमें आयुष सुराना ने 67 रन की कप्तानी पारी खेलकर अपनी टीम की जीत दिलाई। तीसरा मैच जैन रॉयल विक्ट्री वाइपर्स के बीच खेला गया, जिसमें जैन रॉयल ने 71 रन का लक्ष्य दिया और विक्ट्री वाइपर्स ने मात्र 3.5 ओवर में ही मैच को 10 विकेट से जीत लिया। वहीं आखिरी मैच फ्रेण्डस क्लब और करणी चैम्पियन के बीच खेला गया जिसमें पहली पारी में फ्रेण्डस क्लब ने 103 लक्ष्य दिया और उसका पीछा करते हुए करणी चैम्पियनस को 39 से हार का सामना करना पड़ा।