Trending Now




बीकानेर,इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में चल रहे दो दिवसीय तकनीकी-सांस्कृतिक कार्यक्रम सृजन का बीटीयू के रजिस्ट्रार अशोक सांगवा के मुख्य आतिथ्य में समापन हुआ।प्राचार्य डॉ. मनोज कुड़ी ने ऐसे कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान रैंप वॉक, सोलो डांस, ग्रुप डांस, प्रतियोगिता, स्टैंड अप कॉमेडी और कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

टेक्नो इवेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. धर्मेंद्र सिंह व डॉ. चंद्रशेखर राजोरिया ने बताया कि आरएनएस इन्फोटेक जयपुर द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। ड्यूनेक मोटर्स के एक इंजीनियर द्वारा असेंबली इंजन शो के दौरान, छात्रों को कारों, बसों और ट्रकों में इस्तेमाल होने वाले आईसी इंजन की प्रायोगिक प्रणाली से अवगत कराया गया। इस दौरान इंजन के सभी पुर्जों को अलग करके वापस असेंबल करने की विधि बताई गई। हैकाथॉन प्रतियोगिता में देवेन्द्र परिहार एवं ‘डीबगर’ टीम की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने आपराधिक पहचान सॉफ्टवेयर बनाकर आपराधिक धोखाधड़ी को रोकने से संबंधित उपाय बताए। दूसरे स्थान पर करण और ईआईसी विभाग की टीम ने अल्ट्रा सोनिक सेंसर का उपयोग कर पहाड़ी क्षेत्रों में अंधे स्थानों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चेतावनी प्रणाली बनाई और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को दुर्घटना मुक्त बनाने के उपाय सुझाए।हैकाथॉन में, छात्रों ने गियरलेस मोटर ऑपरेशन तकनीक का आविष्कार किया। इसके अलावा, घरों में स्थापित होने वाली पानी की टंकी के लिए पूर्ण स्वचालित उपकरण, किसानों के लिए स्वचालित बीज रोपण मशीन, दिव्यांगों के लिए स्वचालित स्वचालित मशीन, थ्री पॉइंट बेंडिंग मशीन, ड्रोन, ओपन फ्रिज कार्य प्रणाली सहित कुल 30 परियोजनाओं का प्रदर्शन किया गया। ये रहे विजेता एकल नृत्य में प्रदीप, समूह नृत्य में प्रज्ञा व सोनू समूह प्रथम, पारसनिद्धा व स्नेह पारीक समूह द्वितीय रहे। स्टैंडअप कॉमेडी में कपिल पहले, गीतांश दूसरे नंबर पर रहे। रैंप वॉक में क्षितिज जैन पहले और ध्रुव शर्मा दूसरे स्थान पर रहे।

Author