Trending Now




बीकानेर, सार्दूल क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर खेली जा रही सारस्वत कुण्डिया समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल सप्तम का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को सम्पन्न हुआ।

आयोजन सचिव किशनलाल सारस्वत गुसांईसर ने बताया कि एसकेपीएल सप्तम का फाइनल मैच शनिवार को टीम शेरे सारस्वत और एचआरग्रुप बींझासर बीकानेर के बीच खेला गया। जिसमें एचआरग्रुप बींझासर को 04 विकेट से हराकर टीम शेरे सारस्वत बीकानेर टीम चैम्पियन बनी। प्लेयर ऑफ द फाइनल मैच अविनाश तावनियां बने। टूर्नामेंट चैम्पियन टीम शेरे सारस्वत के कप्तान घनश्याम औझा बीकानेर ने सारस्वत कुण्डिया समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल सप्तम की आयोजन समिति का आभार जताया।
आयोजन समिति अध्यक्ष शिव गुरावा लधासर ने बताया कि विजेता टीम शेरे सारस्वत को इक्कीस हजार इनाम राशि के साथ चैम्पियन ट्राॅफी प्रदान की गई। वहीं उपविजेता टीम एचआरग्रुप बींझासर को ग्यारह हजार इनाम राशि के साथ उपविजेता ट्राॅफी प्रदान की गई। इसके आलावा 05 मैच में 159 रन और 10 विकेट लेकर ऑल राउंड प्रदर्शन करने पर अविनाश तावनियां को प्लेयर ऑफ द सीरीज, 162 रन बनाने वाले मनीष शर्मा करणीसर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, 13 विकेट चटकाने वाले कालु सारस्वत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तथा 05 मैच में 12 कैच और एक रन आऊट करवाने वाले राहुल औझा को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक कि ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 28 टीम कप्तानों को भी मोमेंटो प्रदान किया गया।
आयोजन समिति के संयोजक सत्यनारायण भारद्वाज, अध्यक्ष शिव गुरावा लधासर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ख्यालीराम तावनियां रिड़ी, उपाध्यक्ष किशनलाल ठाकराणी, सचिव किशन सारस्वत गुसांईसर बड़ा, कोषाध्यक्ष रुपचंद सारस्वा शेरेरां, मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सारस्वत, सोशियल मीडिया प्रभारी शिवरतन कायल छट्टासर, हंसराज सारस्वत कपूरीसर, रामनिवास खांथड़िया, ग्राऊंड प्रभारी सुंदरलाल राजेरां, किशनलाल सारस्वा शेरेरां तथा मुरलीधर गुरावा सुरजनसर द्वारा सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के भामाशाह सत्यनारायण तावणियां रिड़ी, बिरजलाल तावणियां बिग्गा, मलकीसर सरपंच महेन्द्र सारस्वत, दिलीप सारस्वत खोडा, हीरालाल सारस्वत रानीवाड़ा, परमेश्वर सारस्वत शेरेरां, दीनदयाल बींझासर, सुशील तावणियां बिग्गा, रामदेव सारस्वा सुरपुरा, नापासर सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनियां, मनोज सारस्वा खारड़ा, पवन तावनियां दीपसर, जयप्रकाश तावनियां किशनासर, शिव सारस्वा मुंडसर, राजकुमार गुरावा बेरासर, मुरलीधर गुरावा सुरजनससर, किशनलाल सारस्वा शेरेरां को भी विशेष सहयोग करने के लिए साफा शाॅल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इससे पहले मुख्य अतिथि गंगा सार्दूल संस्कृत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. महावीरप्रसाद सारस्वत, विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण तावणियां रिड़ी, राजकीय कन्या महाविद्यालय नोखा प्राचार्य डाॅ अन्नाराम सारस्वत, भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजिका शोभा सारस्वत, सारस्वत छात्रावास प्रबंधन अध्यक्ष गोपीकिशन औझा, हनुमान जी सारस्वा नारसीसर, ओम जी सारस्वा राजेरां, दीनदयाल ओझाइयां सहजरासर, महावीर जी सारस्वा कपुरीसर, मनोज सारस्वा पुनरासर, वरिष्ठ समाजसेवी इन्द्रचंद औझा, मुकेश औझा, बड़ा बास पुर्व सरपंच दुर्गाप्रसाद सारस्वत तथा वरिष्ठ समाजसेवी कृष्णचंद्र तावनियां ठुकरियासर द्वारा सरस्वती माता एवं आराध्य देव सरसजी महाराज के तेल चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसकेपीएल सप्तम आयोजन समिति अध्यक्ष शिव गुरावा लधासर ने की तथा संचालन सहीराम तावनियां, काशी राम कायल तथा देवेन्द्र सारस्वत करनीसर द्वारा किया गया वहीं कृष्णचंद्र तावनियां द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
एसकेपीएल सप्तम में विशेष तौर पर पधारें सनाढ्य समाज अध्यक्ष किशनलाल पांडे, गौड़ समाज के एडवोकेट जगदीश प्रसाद गौड़, दाधीच समाज के योगेन्द्र दाधीच, गुर्जर गौड़ समाज के सुशील पंचारिया का भी शाॅल, साफा और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

Author