
बीकानेर,रविवार सुबह 7.00 बजे टीम ऑवर फॉर नेशन ने वृद्जन भ्रमण पथ पर श्रमदान किया, वहाँ एकत्र किया हुआ कचरा ट्रेक्टर ट्रॉली भर कर डंपिंग यार्ड भेजा गया. भ्रमण पथ पर सुबह भ्रमण पर आये लोगो ने भी टीम का साथ दिया.बीजेपी नेता सुरेन्द्र सिंह भी अपनी मित्र मंडली के साथ टीम के इस पुण्य काम में भागीदार बने.
वहाँ भ्रमण कर रहे कुछ लोगो ने तो टीम ऑवर फॉर नेशन के लिए नाश्ता मंगवा लिया. लेकिन टीम ने बड़ी ही शालीनता से अपने नियमों का हवाला देते हुए नास्ता के लिए क्षमा माँगी, और प्यार के लिए धन्यवाद दिया.
सीए सुधीश शर्मा ने बताया कि अगले कुछ रविवार भ्रमण पथ पर ही अभियान चलता रहेगा.और वहाँ आने वाले लोगो अपील की कि अपने परिवहन साधन मुख्य द्वार से हटा कर खड़े करे.आज के श्रमदान में CA सुधीश शर्मा, सुशील यादव, नवीन शर्मा, बसंत, मोह हसन, कपिला शर्मा, कांता जांगिड, माणक व्यास, डॉ विशाल मलिक, डॉ विजेंद्र त्रिपाठी, डॉ फारूक, ca वसीम राजा, राजू ड्रेसर, गजेंद्र सरीन,एवं बीजेपी नेता डॉ सुरेंद्र सिंह शामिल हुए.