Trending Now

बीकानेर,आज (रविवार) को प्रातः 7:30 बजे, सामाजिक संगठन “आवर फ़ॉर नेशन” की टीम द्वारा मियूजियम सर्किल स्थित बस स्टैंड (PWD मुख्य द्वार के सामने) व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद टीम के सभी सदस्य पूरे उत्साह, अनुशासन और सेवा-भाव के साथ उपस्थित रहे।

अभियान के दौरान सड़क किनारे, डिवाइडर एवं बस स्टैंड क्षेत्र में जमी गंदगी की साफ-सफाई की गई। इस सफाई से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली कचरा एकत्र कर उसे विधिवत डंपिंग यार्ड भेजा गया, जिससे क्षेत्र की स्वच्छता और सौंदर्य में स्पष्ट सुधार हुआ।

टीम सदस्यों ने मौके पर उपस्थित नागरिकों एवं प्रशासन का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित किया कि बसों से उतरते ही कई लोग PWD कार्यालय की मुख्य दीवार के पास खुले में मूत्र-त्याग कर देते हैं। यह स्थान बीकानेर का केंद्रीय एवं व्यस्त क्षेत्र होने के कारण पूरे दिन दुर्गंध बनी रहती है, जो स्वास्थ्य एवं शहर की छवि—दोनों के लिए हानिकारक है। टीम ने स्थायी यूरिनल/शौचालय निर्माण की आवश्यकता पर प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही का आग्रह किया।

आज के अभियान को एक प्रेरक सामाजिक संदेश भी मिला। टीम सदस्य डॉ. रेखा श्रीवास्तव का जन्मदिन था। वे अपने पति के साथ पहले स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हुईं और तत्पश्चात वहीं सरलता और सादगी के साथ टीम के साथ जन्मदिन मनाया। यह संदेश समाज के लिए प्रेरणादायी है कि व्यक्तिगत खुशी को सामाजिक सेवा से जोड़ना ही सच्चा उत्सव है।

आज के स्वच्छता अभियान में उपस्थित सदस्य रहे—
भवानी सिंह राजपुरोहित, महेंद्र तिवारी, सीए सुधीश शर्मा, अरुण चम, डॉ. अजय श्रीवास्तव, डॉ. रेखा श्रीवास्तव, डॉ. विशाल मलिक, सीए वसीम रज़ा, इन्द्र सिंह, वंदना शर्मा, दीपा सिंह, कपिला शर्मा, गुरमोहन सेठी, गजेंद्र सरीन एवं मो. हसन।

टीम “आवर फ़ॉर नेशन” का संक्षिप्त परिचय
“आवर फ़ॉर नेशन” वर्ष 2016 से बीकानेर में सक्रिय एक स्वैच्छिक सामाजिक पहल है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को सप्ताह में कम से कम एक घंटा राष्ट्र सेवा और स्वच्छता के लिए प्रेरित करना है। यह टीम निरंतर स्वच्छता अभियानों, सामाजिक जागरूकता और सकारात्मक नागरिक सहभागिता के माध्यम से स्वच्छ, स्वस्थ और जिम्मेदार समाज के निर्माण की दिशा में कार्य कर रही है।

टीम ने शहरवासियों से अपील की कि स्वच्छता को केवल अभियान नहीं, बल्कि दैनिक जीवन की आदत बनाएं और बीकानेर को स्वच्छ, सुंदर व स्वास्थ्यप्रद शहर बनाने में सहभागी बनें।

Author