Trending Now










बीकानेर,सुबह 7.30 बजे, जेलवेल स्तिथ भ्रमण पथ पर टीम ऑवर फॉर नेशन ने स्थानीय नागरिकों के सहयोग से श्रमदान कर सफ़ाई अभियान किया. योगा मंच को झाड़ियो से मुक्त किया. टीम के ca सुधीश शर्मा ने बताया कि स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साह पूर्वक कार्य किया. समय के साथ उनकी भागीदारी भी बढ़ रही है. श्री वाई के शर्मा एवं सीआई खड़गावत भी पूरे समय टीम के साथ जुटे रहे.
टीम ऑवर फॉर नेशन पिछले कई रविवार से यहाँ सफ़ाई अभियान कर रही है. और जब तक पूरा भ्रमण पथ झाड़ियो एवं कचरे से मुक्त नहीं हो जाएगा तब तक यही लगे रहेंगे. बीच बीच में नगर निगम भी उपकरणों से मदद करता रहता है.
आज भी एक ट्रॉली ट्रेक्टर भर कर कचरा डंपिंग यार्ड भेजा गया.
टीम ऑवर फॉर नेशन से CA सुधीश शर्मा, कांता जाँगिर , वंदना शर्मा,बसंत, मनोज सोनी,CA वसीम राजा, डॉ फारूक,रामहंस मीना, BOB से अविनाश ठाकुर एवं करण शर्मा, गौतम, मों हसन, भवानी सिंह राजपुरहित, गजेंद्र सरीन, नवीन शर्मा, अतुल गोस्वामी,शक्ति सिंह , वाई के शर्मा, व अन्य बहुत लोग
उपस्तिथ थे.

Author