
बीकानेर,टीम Hour for Nation ने आज 31 जुलाई की सुबह उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक (DRM) रहे डॉ. आशीष को भावभीनी विदाई दी। उन्हें अब नई जिम्मेदारी के तहत उत्तरी रेलवे मुख्यालय, नई दिल्ली में पदस्थापित किया गया है।
डॉ. आशीष एक ऊर्जावान, संवेदनशील और जनहितैषी अधिकारी रहे हैं। उनके कार्यकाल में बीकानेर रेल मंडल में केवल इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास कार्य ही नहीं, बल्कि खेल और स्वच्छता जैसे सामाजिक क्षेत्रों में भी ऐतिहासिक पहल हुई। उन्होंने कई अकादमियों की शुरुआत की और रेलवे स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया, जिसमें अब दिन-रात खेलने की सुविधा भी उपलब्ध है।
उन्हें और उनकी धर्मपत्नी को कई बार टीम “Hour for Nation” के स्वच्छता अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए देखा गया। इन्होंने न केवल सहभागिता की, बल्कि कई बार स्वयं ऐसे अभियानों का आयोजन भी किया।
आज विदाई अवसर पर कार्यदिवस होने के कारण कुछ ही सदस्य उपस्थित हो सके, परन्तु सभी की भावनाएं एक स्वर में यही कह रही थीं कि डॉ. आशीष जैसा अफसर मिलना सौभाग्य की बात है। विदाई समारोह उनके निवास पर आयोजित हुआ जहाँ उन्होंने टीम के लिए बहुत ही प्रेरणादायक शब्द कहे और आश्वासन दिया कि दिल्ली में रहते हुए भी वे हमेशा टीम के साथ जुड़े रहेंगे और इस सामाजिक आंदोलन का हिस्सा बने रहेंगे।
टीम “Hour for Nation” उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ देती है और आशा करती है कि वे दिल्ली में भी इसी प्रकार समाज और राष्ट्र सेवा के कार्यों को बढ़ावा देते रहेंगे।