Trending Now

­

बीकानेर,टीम HOUR FOR NATION ने 10 वे वर्ष में प्रवेश कर लिया है.जुनून आज भी पहले दिन की तरह है.बहुत कुछ देखा पिछले 10 वर्षों में.समाज का भरपूर प्यार और पहचान मिली.शायद ही कोई विभाग या संस्था ऐसी होगी जिसने टीम का सम्मान ना किया हो.
बहुत से नए मित्र मिले, नया परिवार सा बन गया.
मीडिया का भरपूर साथ विशेषतया निष्पक्ष, निडर, प्रखर और जिनकी समाचार को पहचानने की नज़र होती है.उनका तो खुला साथ मिला. पता नहीं कितनी बार छापे गए ,कितनी न्यूज़ क्लिप्स बनी, बाहर से आकर भी मीडिया बंधुओं स्टोरी कवर की.
सरकारी अफसरों ने मूल भावना को भाँपा, साथ दिया. अच्छे सम्बन्ध बने, परिवार की तरह हो गए.
राजनीतिक व्यक्तियों ने मन से सराहा, साथ दिया.
बिना किसी स्वार्थ के हर रविवार चाहे मौसम कैसा भी हो सब आने लगे.
जैसा जिसका मन बस वैसा ही हमारी टीम का उद्देश्य समझा लोगो ने. सबने टीम का अर्थ अपने हिसाब से लगाया.
समय के साथ साथ लोगो के मन में जगह बनी और टीम ऑवर फॉर नेशन को जॉइन करना लोगो के लिए सौभाग्य हो गया.हर तबके के लोग जुड़े, जो एक बार आया, वो मन से अलग ना हो पाया
टीम ने कुछ नियम पहले दिन से बनाये थे , उन्ही पर चलना जारी है.
किसी भी प्रकार का चंदा, दान या शुल्क लेने पर पूर्ण पाबंदी रखी.सभी साधन जुटाने की कोशिश अपने स्तर पर की गई. सदस्यों को भी किसी भी तरह के वित्तीय सहयोग मना किया. लोगो से श्रमदान की अपेक्षा ही की जाती है. सदस्यों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए श्रमदान के समय कैप, मास्क एवम् दस्ताने का प्रयोग जरूरी किया गया. उनकी व्यवस्था भी टीम स्वयं ही करती है.
बच्चों में सहयोग एवम् देश के लिए श्रमदान भावना बढ़ाने के लिए विभिन्न विद्यालयों से मिलकर सफ़ाई अभियान आयोजित किए गए.
बीकानेर के प्रसिद्ध औद्योगिक घरानों, बैंक एवं व्यापारी बंधुओं द्वारा बहुत बार वित्तीय सहायता का ऑफर दिया गया. गुप्त दान के ऑफर भी आये.
पर श्रमदान में पूंजी नहीं आपकी उपस्थिति ही काम करती है.
मैं एक सदस्य के नाते सभी विभागों का, मित्रो का, संस्थाओं का आभार प्रकट करता हूँ.
चूँकि किसी भी प्रकार पैसा नहीं लेते अतः इस अवसर पर बड़ा प्रोग्राम करना, अखबार में विज्ञापन देना, आपको बुला कर सम्मानित करना हमारे लिए संभव नहीं है.
आप हमारे लिए सदैव आदरणीय है. मन में प्यार बनाये रखें.
हमारा मिशन, जब तक संभव है चलता रहेगा. आप साथ दें.

Author