Trending Now












बीकानेर,गाय माता में फेल रही जालनेवा बीमारी लिंपी की रोकथाम के लिए टीम धरणीधर ने अपनी तरफ से पहल करते हुवे 1 लाख की डोलोबेन प्लस वेट टेबलेट का वितरण करना शुरू किया है ये दवाई पशु पालकों आम और गोशाला में निशुल्क वितरण की जाएगी टीम धरणीधर के आनंद जोशी ने जिला कलेक्टर को फोन पर ये सूचना दे दी गई है साथ ही गायों के लिए कॉर्नटेन सेंटर राजूवास में और विशेष चिकिस्को की टीम को एक्टिव करने की मांग भी की हे जोशी ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल से भी मांग की हे और जोशी ने आम जन से अपील की हे की वो गाय माता पर आए इस संकट पर जनता आगे आए और गाय माता की सेवा का हिस्सा बने कैलाश आचार्य, दुर्गाशंकर आचार्य, अशोक आचार्य, शेखर आचार्य, अंकित शर्मा, योगेश किराडू,मालचंद सुथार, दीपक व्यास, शरद जोशी, राहुल व्यास, किशोर पुरोहित,कैलाश पुरोहित,सुभाष पुरोहित,मनोज व्यास, डा जितेंद्र आचार्य, कैलाश भार्गव, नरेंद्र आचार्य, महेंद्र आचार्य, अप्पू आचार्य सहित सभी सदस्य गांव गांव गोशाला जाकर दवा वितरण करनें का काम करेंगे

Author