
बीकानेर,डॉ. बी.आर.अंबेडकर राजकीय छात्रावास दंतौर (खाजूवाला) के नजदीक विद्यालय में कार्यरत अथवा दंतौर छात्रावास के नजदीक स्थान पर आवासित शिक्षक को छात्रावास अधीक्षक का अतिरिक्त कार्यभार दिया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार ने बताया कि इच्छुक शिक्षक, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय खाजूवाला या रानी बाजार चोपड़ा कटला स्थित जिला कार्यालय में इसके लिए संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में दंतौर छात्रावास अधीक्षक का पद रिक्त है। राजकीय छात्रावास में विभागीय नियमित छात्रावास अधीक्षक पदस्थापित नहीं होने की स्थिति में उन छात्रावासों में छात्रावास अधीक्षक के रिक्त पदों पर शिक्षा विभाग के शिक्षकों को अतिरिक्त कार्य व्यवस्था के तहत नियमित कर्मचारी उपलब्ध होने तक पांच हजार रुपए प्रतिमाह प्रति शिक्षक मानदेय दिया जाता है।