Trending Now












बीकानेर, शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन ने (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने बताया की संघ के प्रदेश स्तरीय आहान पर शिक्षको की 7 सूत्री ज्वलंत मांगों के समाधान के लिए 28 सितंबर को राज्य भर में जिला व ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मांगो को जल्द पुरा करने के लिए राज्य सरकार के नाम ज्ञापन दिए जाएंगे। संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई, जिला प्रवक्ता पवन शर्मा व जिला महिला मंत्री हीना मिर्जा ने बताया की संघ के ज्ञापन में एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करने,तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तबादला सुची जारी करने, सेवा नियम लागू होने से पूर्व विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापक अन्य विषय में पीजी कर चुके उन्हें व्याख्याता पदोन्नति में शामिल करने, राज्य के सभी उच्च माध्यमिक स्कूलों में अनिवार्य हिन्दी व अंग्रेजी के पद स्वकृत करने,अंतर मंडल तबादले पर वरिष्टता विलोपन नहीं हो व शिक्षक सम्मान हेतु लिए आवेदन में से चयनितो की सूची जारी करने,मॉडल स्कूलों का समय अक्टूबर माह से अन्य राजकीय विद्यालयों के समान किया जाए एवं इन स्कूलों में 4/5 वर्ष के कार्यकाल के बाद भी अपनी सेवाएं निरंतर जारी रखने हेतु सहमति देने वाले कार्मिकों के पदस्थापन आदेश अतिशीघ्र जारी करने की मांगे शामिल है।

Author