Trending Now












बीकानेर: शिक्षक संघ एलीमेंट्री सैकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) की ओर से 2004 के बाद लगे कर्मचारियों के लिए एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर राज्य स्तरीय ट्वीटर अभियान चलाया गया। संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने बताया की संघ के आहान पर प्रदेश भर के सभी विभागों के कर्मचारियों ने ट्वीटर पर हैश टैग #पुरानी_पेंशन_लागू_करों व #RestoreOldPension अभियान चलाकर केंद्र व राज्य सरकारों से एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की क्योंकि वर्तमान में लागू एनपीएस में कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है। जिला प्रवक्ता पवन शर्मा ने बताया की जब पश्चिम बंगाल में पुरानी पेंशन मिल सकती है तो अन्य राज्यों में क्यों नहीं मिल सकती है इसलिए केंद्र व राज्य सरकारें जल्द ही इसे लागू करें जिससे कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हो सकें। ट्वीटर अभियान में प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, प्रदेश वरिष्ट उपाध्यक्ष मोहनलाल मीना, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई, प्रदेश प्रवक्ता कुमार धर्मी, प्रदेश सचिव मंशाराम खिजुरी,प्रदेश सभाध्यक्ष काशी सारस्वत,प्रदेश महिला मंत्री विमला महरिया, भावना मक्कड़, जिला महामंत्री कालूराम मीना,महिला मंत्री हीना मिर्जा आदि पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता निभाई।

Author