
बीकानेर,जयपुर,25 जुलाई को झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में जर्जर कमरे की छत ढहने से मलबे में दबकर सात बच्चों की मौत हो गई और 21 बच्चे घायल हो गए। इसके लिए शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने बताया कि संगठन के बैनर तले संगठन से जुड़े शिक्षकों ने 1 लाख 50 हजार 500 रुपए की राशि एकत्रित की। सोमवार को संगठन के प्रदेश महामंत्री नवल सिंह मीना,मंडल अध्यक्ष पप्पू लाल चंडालिया,जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मीना के नेतृत्व में जिला एवं ब्लॉक कार्यकारणी के पदाधिकारियों ने हादसे में मृतक 7 बच्चों के परिवार जनों को 11-11 हजार एवं घायल 21 बच्चों के परिजनों को 3500-3500 रुपए की आर्थिक सहायता के साथ फलों का वितरण किया गया । इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने दुखांतिका में घायल हुए बच्चों एवं उनके परिवारजनों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जानी एवं डॉक्टर्स से उपचार के बारे में जानकारी ली एवं ईश्वर से बच्चों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की । इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री नवल सिंह मीणा,कोटा मंडल अध्यक्ष पप्पू लाल
चंडालिया,जिला अध्यक्ष राजेंद्र मीणा,जिला महासचिव मुकेश हींगी ,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विद्या सागर ललावता,जिला उपाध्यक्ष नरेश कालारेवा,जिला संगठन मंत्री रामराज जामुनिया, जिला महिला संगठन मंत्री नीलू राठौड़ जिला मीडिया प्रभारी धर्मराज उदपुरिया,अकलेरा ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश गोमे,रामबिलास ,बाबूलाल, जगदीश,राधा किशन,जीतमल , हंसराज बैरवा,ओमप्रकाश पारेता,सुरेश कुमार लववंशी, अनुराग,मनोज दंडवासी,हेमराज गरबोलिया,जावेद खान,इरफान अली आदि मौजूद रहे।