Trending Now


 

 

बीकानेर,शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के प्रांतीय आह्नान पर जिलाध्यक्ष सीता राम डूडी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करके अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत को राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा,शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा एवं शिक्षा सचिव स्कूल शिक्षा के नाम शिक्षकों की 19 सूत्रों मांगों के जल्द निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा। जिला महामंत्री पवन शर्मा ने बताया कि ज्ञापन में जिला एवं राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलनों में शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करने, स्थाई तबादला नीति बनाने एवं जनप्रतिनिधियों की डिजायर प्रथा को बंद किया जाएं,अध्यापक से वरिष्ठ अध्यापक की पांच एवं वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता की तीन सत्रों की बकाया पदोन्नति अगस्त माह में करवाने,शिक्षक सम्मान समारोह की पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता रखी जाएं एवं आवेदन करने वाले एवं चयनित होने वाले शिक्षकों के आवेदन अंकों सहित ऑनलाइन किए जाएं एवं पूर्व के दो सत्रों 2023 एवं 2024 के नंबर जारी किए जाएं साथ ही राज्य एवं राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्रों की उन स्कूलों में लगाया जाएं जहां ड्रॉप आउट विद्यार्थियों की संख्या अधिक हो साथ ही बालिकाओं की शिक्षा से दूरी हो ओर नामांकन की संख्या कम हो, समग्र शिक्षा विभाग के कार्यालय के 1382 पदों का परिणाम जल्द जारी किया जाएं,शिक्षा मंत्री की घोषणा के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारियों के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती करवाई जाएं साथ ही शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त किया जाएं, कंप्यूटर अनुदेशकों का पदनाम व केडर संशोधन करवाया जाएं,शिक्षकों की सुरक्षा के लिए अधिनियम बनाया जाएं,सभी उच्च माध्यमिक स्कूलों में अनिवार्य विषयों हिन्दी व अंग्रेजी व्याख्याता के साथ नव क्रमोन्नत स्कूलों में व्याख्यात के पद स्वीकृति किए जाएं, सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएं,महात्मा गांधी स्कूलों में शेष रहे पदों का जल्द परिणाम जारी करवाने,बालिका स्कूलों में प्रति स्कूल दो शौचालयों का निर्माण करवाने,दो सरकारी बीएड कॉलेज बीकानेर व अजमेर में सरप्लस शिक्षकों का स्कूलों में रिक्त पदों पर पदस्थापन करवाने एवं अध्यापक भर्ती लेवल टू में छाया पद स्वीकृत सहित शिक्षा विभाग में कार्यरत सभी संवर्गो की वेतन विसंगतियों को दूर करवाने की मांग की गई।इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, प्रदेश
कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर विश्नोई,जिलाध्यक्ष सीता राम डूडी,जिला महामंत्री पवन शर्मा,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव,जिला प्रवक्ता अविनाश आसिया,जिला महासचिव महिपाल सियाग,महेंद्र सिंह,राकेश सर्व,जिला प्रतिनिधि पवन कुमार,सुभाष विश्नोई,ब्लॉक अध्यक्ष भंवर लाल आचार्य,निर्मल रतनू रामदयाल,सुनील,डूंगरदान आदि उपस्थित रहे।

Author