Trending Now




बीकानेर /राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने शिक्षकों की विभिन्न मांगों के निस्तारण की माँग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर आगमन पर सर्किट हाउस में हुयी जनसुनवायी में प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य के नेतृत्व में ज्ञापन दिया एवं मोंगो से अवगत करवाया।

संगठन के अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री को दिये ज्ञापन में तृतीय श्रेणी के सामाजिक, वाणिज्य, ललित कला, उद्योग, कृषि, चित्रकला में स्नातक व स्नातकोतर शिक्षकों व शारीरिक शिक्षकों को 30 वर्षो के सेवाकाल में एक भी पदोन्नति नही मिलने, उपप्राचार्य पदों पर 50 प्रतिशत सीधी मर्ती करने, सभी वेतन विसंगतियों का निराकरण करवाने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षकों के पदस्थापन समय में नामांकन की बाध्यता समाप्त करने, सहायक कर्मचारियों की पूर्ति हेतु मननरेगा के माध्यम से वैकल्पिक व्यवस्था विद्यालयों में करने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण करने, वेतन विसंगतियों का निराकरण करने, संगठन के माँग पत्र में सम्मिलित समस्याओं के निस्तारण हेतु अधिकारिक संवाद करने की माँग से अवगत करवाया गया

जिलामंत्री नरेन्द्र आचार्य ने मुख्यमंत्री से जीपीएफ 2004 के खाते नम्बर जारी करने, अध्यापक सर्वर्ग की माध्यमिक शिक्षा में सीधी भर्ती करने तथा प्रारम्भिक शिक्षा में सेटअप परिवर्तन को अनिवार्य के स्थान पर स्वैच्छिक करने,काउन्सिलिंग में पारदर्शिता बनाये रखने हेतु समस्त रिक्त पदो को खोलने, उच्च माध्यमिक शिक्षा में वरिष्ठ एवं व्याख्याता शारीरिक शिक्षा तथा अनिवार्य हिन्दी व अग्रेजी पदो का सृजन करने, गत 3 सत्रो से वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पद की रूकी डीपीसी करवाने एक वर्ष के न्यून परीक्षा परिणाम की स्थिति में शिथिलन देने, सामाजिक वाणिज्य, ललित कला, उद्योग, कृषि के लिए उप्रावि के संस्था प्रधानों को विषय अनुसार नही कर सामान्य पद नाम से पद नाम संशोधन करने तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हेड टीचर का पदों की संख्या में वृद्धि कर पदोन्नति राह खोलने, समस्त सर्वर्ग की रिव्यू डीपीसी नये सत्र से पूर्व करवाने, बकाया नोशनल लाभ प्रकरणो का एक समान निर्णय करवाने, पदोन्नति / नवनियुक्ति पर पदस्थापन काउन्सिलिंग समय में 72 घण्टे पूर्व रिक्त पद प्रदर्शित करने, यूसीईओ पीईईओ को अतिरिक्त भत्ता देने तथा उक्त विद्यालयों में अतिरिक्त कार्मिक देने, राज्य कार्मिको हेतु बजट में की गयी घोषणाओं की क्रियान्विति करवाने, परीवीक्षा अवधि 01 वर्ष करने सहित अनेक माँगे की गयी।
नगर मंत्री महेश कुमार व प्रदेश संयुक्त मंत्री सुरेश व्यास ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जल्द ही शिक्षकों की माँगो को लेकर सकारात्मक सोच के साथ विचार कर निर्णय करने का कहते हुए जयपुर में संवाद हेतु संगठन को जन्द ही आमंत्रित करने की बात कही।
शिष्टमण्डल में रवि आचार्य नरेन्द्र आचार्य, महेश कुमार सुरेश व्यास आदि सम्मिलित रहे।

Author