बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रांतीय आह्वान पर पूरे प्रदेश में तहसील स्तर पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन आज एसडीएम को दिया गया ।।यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि ज्ञापन में प्रत्येक वर्ष में दो महंगाई भत्ते की किस्तें देश सूचकांक के आधार पर दी जाती है परंतु 2 वर्ष उपरांत भी राज्य कर्मचारियों को आज दिनांक तक महंगाई भत्ते की किस्तों का भुगतान नहीं किया गया है वर्तमान में महंगाई काफी हद तक बढ़ चुकी है जिससे कर्मचारियों पर आर्थिक भार बढ़ रहा है। कर्मचारी अपने रोजमर्रा की जरूरतों को भी ध्यान में रखकर खर्च करता है परंतु वर्तमान में महंगाई इस कदर बढ़ चुकी है कि कर्मचारी क्या सभी पर इसका भार पड़ा है । इसी संदर्भ में आज राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने पूरे राज्य में समस्त तहसीलों के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की है कि कर्मचारियों का रोका गया महंगाई भत्ता शीघ्र भुगतान करें। बीकानेर में ज्ञापन एसडीएम मीनू वर्मा को तहसील अध्यक्ष अजय भाटी के नेतृत्व में दिया गया । ज्ञापन देने में प्रदेश के महामंत्री यतीश वर्मा , तहसील अध्यक्ष अजय भाटी ,तहशील मंत्री गौतम जाजड़ा,प्रदेश उपाध्यक्ष शुभाष अचार्य, जिलाध्यक्ष आनंद पारीक,उपसभाध्यक्ष अब्दुल बहाव, प्रारम्भिक शिक्षा प्रतिनिधि अंजुमन आरा आदि उपस्थित थे । इसी तरह कोलायत ब्लॉक में तहशील अध्यक्ष मेहबूब अली के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया ।साथ मे जिला मंत्री गोविंद भार्गव,तहशील मंत्री हरीश वाधवानी,महादेव शर्मा,सभाध्यक्ष भंगा सिंह यादव शामिल थे।श्री डूंगरगढ़ ब्लॉक में तहशील अध्यक्ष जय प्रकाश कस्वां के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया साथ मे प्रेम कुमार, प्रभाकर राजवंशी,हरिराम गोदारा ओर ज्वाला प्रसाद थ पांचू,नोखा ब्लॉक में तहशील अध्यक्ष गोवर्धन सिंह चौधरी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया साथ मे चेनाराम,ईश्वर तरड़ ओर शक्ति गौतम थे। लूणकरणसर ब्लॉक में तहशील अध्यक्ष प्रेमनाथ योगी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया ।साथ मे प्रदेश वरिस्ठ मंत्री गुलाब नाथ योगी थे व अन्य साथी थे। खाजूवाला ब्लॉक में तहशील अध्यक्ष सुरेश सैनी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया । साथ मे विजय लक्ष्मी स्वामी,बंसी लमोडिय़ा शिवराज बालन,मांगिराम थे
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक