बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़.राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा गुरु वंदन कार्यक्रम कस्बे के राजकीय रूपादेवी उच्च माध्य विद्यालय के सभागार में आयोजित हुआ।कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत ने कहा कि शिक्षक संघ राष्ट्रीय अनुशासित एवं शिक्षा क्षेत्र में समर्पण भाव से कार्य करने में प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि बालक बालिकाओं को शिक्षित करने का दायित्व शिक्षकों पर है, शिक्षक अपने कार्य का आंकलन करे क्योंकि शिक्षक का काम साधारण नही असाधारण है।
संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष रवि आचार्य ने कहा कि शिक्षक को समस्या के निवारण के लिए हर पल तैयार रहना तथा मेरा विद्यालय मेरा परिवार थीम पर अपने विद्यालय का विकास करते हुए नवाचार करना चाहिए। स्वयंसेवक संघ विभाग कार्यवाह प्रदीप कौशिक ने कहा कि शिक्षकों को जीवन में स्वदेशी, समरसता, कर्तव्यनिष्ठा का भाव अपनाना चाहिए।सेवानिवृत्त प्राचार्य लीलाधर सारस्वत ने कहा कि शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा गुरुवंदन कार्यक्रम में नव नियुक्त शिक्षकों के सम्मान से शिक्षकों की जिम्मेदारी ओर बढ़ जाती है।सेवानिवृत्त प्राचार्य आदूराम जाखड़ ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने बच्चों की तरह मानते हुए निष्ठा के साथ समर्पण भाव रखना चाहिए।उन्होंने कहा कि
विद्यालय विकास के लिए भामाशाहों को प्रेरित कर विद्यालय विकास के पथ को आगे बढ़ाना चाहिए।जिलामंत्री नरेंद्र आचार्य ने कहा कि शिक्षकों को विद्यार्थी बनकर अपने विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना चाहिए।कार्यक्रम अधिकारी विष्णुदत्त जोशी ने कहा कि विद्यालय की गतिशीलता व सार्थकता शिक्षक की कार्यप्रणाली तथा व्यवहार पर निर्भर करती है।शाला में विद्यार्थियों को ऐसे तैयार करो कि शिक्षित होकर देश का नाम रोशन करे।गुरुवंदन आयोजित कार्यक्रम में तहसील क्षेत्र में नव नियुक्त करीब एक सो शिक्षक व शिक्षिकाओं का पुष्प माला एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन तहसील अध्यक्ष अनिल सोनी व राजू शर्मा ने किया।संघ के जिला सभापति दयाशंकर शर्मा ने सभी आगन्तुको का आभार जताया।इस दौरान महावीरप्रसाद सारस्वत,नेमीचंद मारू, हरिहरण स्वामी,ओमप्रकाश तावणियां ,बीरबलराम, मनोज लखारा, ओमप्रकाश बाना,भंवरलाल मोट,प्रदीप कुमार मौजूद रहे।
गुरुवंदन कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।