बीकानेर,पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के उपलक्ष में राजस्थान सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के अभिनंदन के लिए आज बीकानेर से राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) सैकड़ों शिक्षकों का हुजूम जयपुर के लिए बसों एवं निजी साधनों रवाना हुआ। जिलामंत्री चुनीलाल इनानीय मे बताया की
वर्तमान के बजट सत्र में सूबे के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर लाखो परिवार को तौफा दिया है जिस कारण रोजाना सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित हो रहे है।
आज दोपहर तीन बजे राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) द्वारा मुख्यमंत्री महोदय का सम्मान एवं अभिनंदन किया जाएगा अभिनंदन समारोह में कैबिनेट मंत्री श्री गोविंदराम मेघवाल श्री भजन लाल जाटव एवं कई मंत्री एवं सरकार के आला अधिकारीगण सामिल रहेंगे।
माननीय मुख्यमंत्री के सम्मान समारोह के लिए बीकानेर से प्रदेश संरक्षक श्री मोडा राम कडेला के नेतृव में भंवर लाल कोलासर जिलाध्यक्ष, रोहिताश कांटिया पूर्व जिलाध्यक्ष,मोहनलाल रैन, जीवन प्रकाश मेघवाल, भगवान सहाय मीणा, , चुनीलाल इनानीया , मुल्तान पंवार, पूनम चंद गंडेर, प्रभुराम बांदडा, ललित लेखाला, सुरेंद्र परिहार, मेघराज पन्नू, किशोर कडेला ख्याली राम पटीर, मनोज धनेरु,टीकूराम, एवं सैकड़ो शिक्षक का जनसैलाब जयपुर रवाना हुआ।