
बीकानेर में आज रीट 2021 में विशेष शिक्षकों के पदों का वर्गीकरण समान करने की मांग को लेकर प्रदेशभर से आए वी आई श्रेणी के विशेष शिक्षकों ने शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया। विशेष शिक्षकों ने शिक्षा निदेशक से मिलकर विशेष श्रेणी में एमआर,वीआई,एचआई का सामान वर्गीकरण करने की मांग रखी। विशेष शिक्षक विष्णु बिश्नोई ने कहा कि जो 1000 पदों की भर्ती निकाली गई है। इसमें वी आई विशेष शिक्षकों के पदों की संख्या काफी कम रखी गई है जबकि दूसरे श्रेणी के शिक्षकों की पदों की संख्या अधिक है। ऐसे में उन्होंने कहा कि सभी पदों को बराबर विभाजन में दिया जाए ताकि सभी को उचित मौका मिल सके।