
बीकानेर,शिवकिशन जमना देवी दाधीच स्मृति सेवा संस्थान बीकानेर की ओर से शिक्षाविद आध्यात्मिक सेवा प्रखर समाजसेविका जमना देवी दाधीच की पंचम पुण्यतिथि के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय धोबी तलाई नायक मोहल्ला में सभी 160 विद्यार्थियों को आकर्षक फ्रेमिग की सरस्वती माता की तस्वीरे व फल वितरण के साथ शिक्षक शिक्षिका सम्मान के साथ शिक्षाविद श्रीमती जमना देवी दाधीच को श्रदासुमन अर्पित कर उनके आदर्शों ग़रीब विद्यार्थियों हेतु जीवन पर्यन्त दिए गए शैक्षणिक योगदान शिक्षा समाज सेवा महिला सशक्तिकरण के सेवा प्रकल्पों को याद कर पुष्पांजलि अर्पित की गई यह आयोजन कुरुक्षेत्र के स्वामी तपेश्वरानंद महाराज के सानिध्य में लोकेश कुमार आत्रे के मुख्य आतिथ्य में शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी व समाजसेवी ओमप्रकाश श्रीमाली शाला प्रधान रेणुका व्यास वरिष्ठ अध्यापिका सोनिया शर्मा के विशेष आतिथ्य प योगेन्द्र कुमार दाधीच सम्पत दाधीच शिव दाधीच प्रवीण दाधीच की उपस्थिति में हुवा जिसमे सर्वप्रथम सरस्वती माता का पूजन कर व दीप प्रज्ज्वलन हुवा तत्पश्चात सभी ने शिक्षाविद प्रखर समाजसेविका आध्यात्मिक सेवा की प्रतिमूर्ति श्रीमती जमना देवी दाधीच के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिव्य व आदर्श व्यक्तित्व को याद किया गया
श्री शिवकिशन जमना देवी स्मृति संस्थान व शाला परिवार की और से अतिथियों का स्वागत किया गया
विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना जाते हुवे अतिथियों के लिए स्वागत गीत गाया
अतिथियों का स्वागत गोपाल पारीक जितेन्द्र पारीक हेमंत कुमार यादव सरजू कुमारी कच्छावा सोनिया शर्मा आदि ने किया
स्वागत व परिचय- विद्यालय के शिक्षक गोपाल पारीक ने अतिथियों का स्वागत करते हुवे कहा कि जमना देवी दाधीच का व्यक्तित्व एवं जीवन अतुलनीय हे आपने शिक्षा से वंचित रहने वाले बच्चों को घर घर जा कर विद्यालय में शिक्षा दी आपने ग़रीब बच्चों की शिक्षा की सदेव चिंता कर उन्हें शिक्षा के साथ साथ आवश्यक सहयोग प्रदान कर शैक्षणिक रुचि उत्पन्न कर उन घरों में शिक्षा की अलख जगाई उन्होंने शैक्षणिक कार्यो के साथ बच्चों के लिए फ्लॉक लीडर की दीर्घ कालीन सेवाए देते हुवे उन्हें कब बुलबुल के सेवा प्रकल्प में शामिल किया जा कर सुयोग्य नागरिक बनने की दिशा देने के प्रयास किये इसके अलावा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत कार्य किया विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण विकास के साथ महिला उत्पीड़न पर महिलाओं की सशक्त आवाज के रूप में सहयोग दिया गया आध्यात्मिक सनातन संस्कृति के आदर्शों में वास्तविक रूप से योगदान निर्वहन किया उन्होंने बताया कि श्रीमती जमना देवी दाधीच के जीवन में संपूर्णता का समावेश रहा उन्होंने शिक्षिका की सेवा समाज राष्ट्र क्षेत्र में महत्वपूर्ण शैक्षणिक योगदान के साथ प्रखर समाजसेविका आध्यात्मिक सेवा प्रकल्प के रूप योगदान दिया है इनके आदर्शों को जीवन में साक्षात करना चाहिए
उदबोधन- स्वामी तपेश्वरानंद महाराज ने कहा शिक्षक राष्ट्र का निर्माता हे बच्चों के सर्वांगीण विकास व शैक्षणिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता हे जमना देवी दाधीच के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिया गया योगदान सराहनीय व सर्वविदित हे ऐसे शिक्षक बालकों व शिक्षकों दोनों के साथ सर्व समाज में पूजनीय व वंदनीय है इनके आदर्शों को जीवन में साक्षात करना चाहिए
समारोह में श्री लोकेश कुमार आत्रे अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा ने अपने विचार व्यक्त करते हुवे कहा कि शिक्षिका के रूप में जमना देवी दाधीच का विभाग में महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं आपको दीर्घकालीन फ्लॉक लीडर के सम्मान से भी सम्मानित किया जा कर महत्वपूर्ण योगदान को विभाग ने भी मान्यता दी विद्यालय में नामांकन वृद्धि में जो योगदान हर सत्र में श्रीमती दाधीच ने निर्वहन कर ग़रीब परिवारों के बच्चों के लिए व परिवारों में शिक्षा की अलख जगाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया हर क्षेत्र में कार्य करके सम्पूर्ण जीवन जिया एक महिला हो कर अपनी पारिवारिक जीवन के साथ हर क्षेत्र में योगदान महान व्यक्तित्व को दर्शाता है जिनके आदर्शों को सभी को साक्षात करना चाहिए
ओमप्रकाश श्रीमाली अध्यापिका सोनिया शर्मा सहायक प्रशासनिक अधिकारी जितेन्द्र पारीक ने कहा कि श्रीमती दाधीच के कार्यो व योगदान ने उनकी एक महत्वपूर्ण शिक्षका के साथ महान व्यक्तित्व के रूप में पहचान बनाई
सरस्वती माता तस्वीर व फलाहार वितरण के साथ शाला के सभी शिक्षकों व स्टाफ को सम्मानित किया गया
जमना देवी दाधीच की पंचम पुण्यतिथि पर विद्यालय के सभी एक सो साठ छात्र छात्राओं को सरस्वती माता की आकर्षक फ्रेमिग की हुई तस्वीर व फल भेंट किए गए
शिक्षकशिक्षिका सम्मान- स्मृति संस्थान की ओर से जमना देवी दाधीच की स्मृति में शाला के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को दुपट्टा पहनाकर सरस्वती माता की विशेष व दिव्य तस्वीर व सम्मान का स्मृति चिह्न भेंट कर अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया
इनका हुवा सम्मान- रेणुका व्यास शाला प्रधान, सरजू कुमार कच्छावा व अ, गोपाल पारीक सोनिया शर्मा लोकेश खोकर सुधीर दाधीच रईस अली व अ, हेमंत कुमार यादव शा शि, संतोष चौधरी ऋतु गोड़ निशा गहलोत भगवान सारण छोटा गहलोत अध्यापक जितेंद्र पारीक वरिष्ठ सहायक मनीषा मोदी क सहायक का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया
रविवार को बच्चा हॉस्पिटल में होगा सेवा व चिकित्सक सम्मान होगा
12 अकटूम्बर 2025 रविवार को बच्चा हॉस्पिटल पीबीएम अस्पताल बीकानेर में भर्ती मरीज बच्चों को सरस्वती माता की तस्वीरे व फल वितरण किया जाएगा अग्नि अखाड़े के स्वामी वसुन्दरानन्द महाराज स्वामी के सानिध्य में तथा बीकानेर बार एसोशियेषन के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री संतनाथ योगी बूंदी राजघराने के राजपुरोहित रमेश राजपुरोहित समाजसेवि फूलचंद सेवग फुलसा के आतिथ्य में सुबह दस बजे होगा इसी दिन शाम को चार बजे से धनीनाथ गिरि मठ पंच मंदिर में सत्संग गीता पाठ आध्यात्मिक सत्संग सम्मान समारोह पुष्पांजलि समारोह होगा शंकर लाल जोशी ने बताया कि सेवा आध्यात्म सम्मान सत्संग पुष्पांजलि सभा के आयोजन शिवकिशन जमना देवी दाधीच स्मृति सेवा संस्थान बीकानेर के द्वारा आहूत किये जा रहे हैं