Trending Now












बीकानेर : शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने संघ की मांग पर वरिष्ठ अध्यापक तबादला सुची जारी करने के बाद लम्बे समय से तबादले का इंतजार कर प्रबोधक व तृतीय श्रेणी शिक्षकों से तबादले हेतु प्रक्रिया शुरू करने पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा व शिक्षा निदेशक सौरव स्वामी का संघ की ओर से आभार जताया है। प्रदेशाध्यक्ष सलावद ने बताया कि राज्य सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षक व प्रबोधकों को स्थानांतरण से हर बार वंचित रखा गया । राज्य में शिक्षा विभाग में लगभग 4 लाख 55 हजार के करीब कर्मचारी है जिनमे सर्वाधिक संख्या तृतीय श्रेणी शिक्षकों की है जो लंबे समय से तबादलों की बाट जो रहे हैं अब इनको स्थानांतरण से वंचित रखना न्याययोचित नही है। जबकि प्रधानाचार्य,एचएम व व्याख्याता के दो बार तबादले किए जा चुके व वरिष्ट अध्यापक की भीं सुची जारी हो गई। लेकीन प्रबोधक व तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले की कोई जानकारी नहीं है जबकि प्रतिबंधित (डार्क जॉन) और टीएसपी क्षेत्र के शिक्षक भी वर्षों से अपने गृह जिले में जाना चाहते हैं। पूर्व में भी तृतीय श्रेणी शिक्षकों को स्थानांतरण से वंचित रखा गया जबकि तृतीय श्रेणी शिक्षक बरसों से स्थानांतरण की बाट जोह रहे हैं, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के भी घर परिवार है वह भी अपने गृह जिले में जाना चाहते हैं। इसलिए संगठन की मांग है कि डार्क जॉन व टीएसपी क्षेत्र सहित सभी प्रबोधक व तृतीय श्रेणी शिक्षकों के भी ऑनलाइन आवेदन लिए जाकर इनके भी स्थानांतरण करने की संघ लम्बे समय से मांग कर रहा है। इसके लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा सौरव स्वामी ने तृतीय श्रेणी शिक्षक व प्रबोधक/शारीरिक शिक्षक/प्रयोगशाला सहायक/पुस्तकालयाध्यक्ष से 18 अगस्त से 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगे है।

Author