Trending Now




बीकानेर : शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) की ओर से मंगलवार को प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में शिक्षको ने वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन करके निदेशक बलवान सिंह सैनी को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम डूडी ने बताया की ज्ञापन में सत्र 2020_22 बीएड अंतिम वर्ष की परीक्षाएं यथावत समय जून 22 में करवाने व सत्रीय कार्य जल्द जारी करने साथ ही बीएड प्रथम वर्ष के सत्रीय कार्य जो विद्यार्थियों द्वारा ऑफलाइन कार्यालय में जमा करवा दिए ओर प्रथम वर्ष की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया लेकिन सत्रीय कार्य के अंक अभी तक नहीं जोड़ गए जिन्हें जल्द जोड़ने की मांग की गई। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सलावद ने ज्ञापन में बताया की इन सभी शिक्षको ने स्कूल व्याख्याता पद के लिए आवेदन किए है जो अक्टूबर माह में प्रस्तावित है इसलिए परीक्षा आयोजित होने से बीएड परीक्षा का जारी किया जाएं। निदेशक सैनी ने ज्ञापन देने के तुरंत ही विश्व विद्यालय कोटा में परीक्षा नियंत्रक से दूरभाष पर संघ की सारी मांगे बताई और कुलपति को मेल कर दिया व क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। संघ की ओर से सात दिवस में मांगे पूरी नही होने पर पीड़ित शिक्षको के साथ क्षेत्रीय कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी गई। प्रदर्शन करने वालो में प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम डूडी, अजाजजा व पिछड़ी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिलाध्यक्ष मदनलाल मीणा,देवेंद्रसिंह,रामप्रताप गोदारा,ओमप्रकाश मेघवाल,रजनी यादव,सुखराम,रवीना,सुनीता शर्मा,विजय लक्ष्मी,मनीषा रामावत,कृतिका,बिंदु शर्मा,पूजा,राजेंद्रकुमार,प्रकाश,निहालचंद,राजूराम,पर्वत सिंह,मूलाराम,दिलावर,संदीप सिंह,हरीश चंद्र, राजीव माथुर,विजय,गोरधन राम आदि शिक्षक उपस्थित ।

Author