Trending Now












बीकानेर,राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रदेश महासमिति अधिवेशन 21 व 22 मई को बूंदी में आयोजित किया गया है।
अधिवेशन संयोजक योगेश शर्मा के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में 22 मई को सुबह 8 बजे से खुला सत्र , 10 बजे से प्रस्ताव सत्र व मुख्य सत्र आयोजित होंगे । मुख्य सत्र में राजस्थान सरकार के खेल एव युवा मामलात मंत्री अशोक चांदना , विधायक अशोक डोगरा व केशवरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे ।
प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य ने बताया कि इस अधिवेशन में राजस्थान के सभी जिलों की प्रदेश महासमिति के निर्वाचित सदस्य , जिलाध्यक्ष , जिलामंत्री , स्थाई समिति सदस्य , प्रदेश कार्यकारिणी व संरक्षक मंडल के एक हजार से अधिक शिक्षक पदाधिकारी शामिल होंगे ।
जिलामंत्री नरेन्द्र आचार्य ने बताया कि अधिवेशन में शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के निर्वाचन की प्रक्रिया के अंतर्गत 21 मई से चुनाव प्रक्रिया अंतर्गत संगठन पदाधिकरियों के चुनाव हेतु शिक्षक सदस्यों द्वारा नामंकन दाखिल किया जाएगा । 22 मई को प्रातः जरूरी होने पर निर्वाचन करवाया जाएगा । इससे पूर्व प्रातःअधिवेशन 8:30 संघ के संविधान संशोधन की प्रक्रिया , 9:30 बजे खुला सत्र होगा ।
बीकानेर जिले की विभिन्न तहसीलों की उपशाखाओं से इस अधिवेशन में भाग लेने निर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधि 20 मई को रेल व निजी वाहन से रवाना होंगे , जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है ।
प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य, मंडल उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई , प्रदेश सयुक्त मंत्री सुरेश व्यास,मंडल मंत्री ओमप्रकाश रोड़ा , पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर हर्ष, जिला अध्यक्ष मोहनलाल भादू , जिला मंत्री नरेन्द्र आचार्य , जिला सभाध्यक्ष कैलाशदान, जिला संगठन मंत्री लेखराम गोदारा ,उपाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा के नेतृत्व में शिक्षक कार्यकर्ता भाग लेंगे ।

Author