Trending Now




बीकानेर,गहलोत सरकार के कार्यकाल की सबसे बडी भर्ती परीक्षा कल से होगी शुरु,जानिए परीक्षा से जुडी सारी जानकारी

राजस्थान में पेपर लीक होने के माहौल के बीच कल से शुरू होने जा रही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा सरकार के लिए सिर दर्द बन गई है….राजस्थान में पेपर लीक होने के माहौल के बीच कल से शुरू होने जा रही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा सरकार के लिए सिर दर्द इसलिए सरकार ने मुख्य सचिव स्तर की हाईलेवल कमेटी बनाकर पूरे परीक्षा की मॉनिटरिंग पर विशेष नजर बनाई हुई है….सरकार का साफ कहना है कि किसी भी सूरत में पेपर लीक जैसी शिकायत नही आनी चाहिए….क्योकि सरकार के इस कार्यकाल के चुनावी साल में इस परीक्षा का सफल आयोजन सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है

राजस्थान में शिक्षा विभाग के 48 हजार तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन कल से शुरु होने जा रही है….अगले 5 दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा में 9 लाख 64 हजार 965 अभ्यर्थी भाग लेने जा रहे है…राजस्थान के 11 जिलो में आयोजित होने वाली इस परीक्षा को लेकर इस बार विशेष इंतजाम किए गए है….परीक्षा की जिम्मेदारी सरकार ने इस बार आरपीएससी से छीन कर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को दी है…चयन बोर्ड ने परीक्षा को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया है….चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि पेपर लीक ना हो इसके लिए इस बार विशेष इंतजाम किए गए है….साथ ही हरिप्रसाद शर्मा ने दावा किया कि परीक्षा पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से ही होगा…

चयन बोर्ड-सरकार की परीक्षा को लेकर चिंता भी वाजिब है क्योकि बीते सालो में कई बडी छोटी भर्ती परीक्षाओं को पेपर लीक हुए है जिसके चलते विपक्ष को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया और सरकार को मुंह की खानी पडी….आईए एक नजर डालते है मौजूदा सरकार के कार्यकाल में भर्ती परीक्षाओं के लीक हुए पेपर्स की सूची पर…. वीओ-ग्राफिक्स-इनहाल के सालों में अब तक इन भर्तियों के पेपर हुए लीक। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 2018JEN सिविल डिग्रीधारी भर्ती 2018रीट लेवल टू परीक्षा 2021बिजली विभाग टैक्नीकल हेल्पर भर्ती 2022कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2020हाईकोर्ट LDC भर्ती परीक्षा,2022,SI भर्ती परीक्षा का भी पेपर लीक होने का लगा आरोप,मेडिकल ऑफ़िसर भर्ती ऑनलाइन परीक्षा लीक के चलते ऑफ़लाइन करवाई।RPSCसेकंड ग्रेट अध्यापक भर्ती 2022 का GKका पेपर हुआ लीक।CHO संविदा भर्ती का पेपर लीक होने की अफ़वाह SOG कर रही जाँच,वीओ-ग्राफिक्स-आउट वीओ–सरकार को इस बात की चिंता है कि हाल ही में आयोजित हुई सीएचओ संविदा भर्ती का भी पेपर लीक हो गया जिसके चलते सरकार ने सभी ऐजेंसियो को अलर्ट मोड पर रखा है….एसओजी….पुलिस…जिला प्रशासन और चयन बोर्ड ने विशेष इंतजाम किए है….साथ ही साथ ऐसे संदिग्ध लोगो पर खासी निगरानी रखी जा रही है जो किसी भी तरह से पेपर लीक करने या करवाने में किसी भी प्रकार से शामिल हो सकते हो….

पिछली वर्ष सबसे बड़ी परीक्षा रीट का आयेाजन किया था, करीब 26 लाख अभ्यर्थी बैठे थे… परीक्षा में लेवल-2 का पेपर लीक हो गया था…. इसके पेपर को निरस्त कर दिया था…परीक्षा अजमेर बोर्ड की ओर से आयोजित हुई थी…इसके बाद दो माह पहले आरपीएससी सेकंड ग्रेड का पेपर लीक हुआ जिससे भी हाल के विधानसभा सत्र में सरकार की खासी किरकिरी हुई थी ऐसे में इस बार सरकार तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में किसी प्रकार की चूक नही चाहती है….

Author