Trending Now




बीकानेर,बीकानेर पीबीएम अस्पताल के वार्डों में सिगरेट, बीड़ी, गुटखा और चाय बेचने पर प्रतिबंध है. गार्डों को ऐसे लोगों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन वे खुद ही इन चीजों का सेवन कर रहे हैं।

पीबीएम अस्पताल के मेडिसिन, न्यूरो, ऑर्थो, गायनी, चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, यूरोलॉजी, सर्जरी और हार्ट सहित सभी वार्डों में दिनभर चाय, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा बेचने वाले खुलेआम घूमते रहते हैं। अधीक्षक ने इन वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगा दी है. इसके लिए सुरक्षा पदाधिकारी को अधिकृत किया गया है. ऐसे लोगों को पकड़ना और उनसे 50 रुपये जुर्माना वसूलना गार्ड की जिम्मेदारी है, लेकिन जब गार्ड ही इन चीजों का सेवन करने लगे तो इसे क्या कहेंगे. पीबीएम परिसर के कर्मचारी और बाहर चाय की दुकानें लगाने वाले दिनभर पीबीएम वार्डों में चाय बेचते नजर आते हैं। ऐसे कर्मियों से हर माह करीब दस हजार रुपये जुर्माना वसूला जा रहा है. सौ से अधिक चाय के थर्मोज जब्त किये जा चुके हैं, लेकिन कारोबार अब भी यथावत जारी है. पीबीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा अधिकारी को पत्र लिखा गया है। अगर इसमें कोई गलती पाई गई तो संबंधित गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा वार्डों में मरीजों के पास भीड़ नहीं लगनी चाहिए। इसका असर उनके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। -डॉ। प्रमोद सैनी, अधीक्षक, पीबीएम अस्पताल ^चाय, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट आदि बेचने वालों से रोजाना जुर्माना वसूला जा रहा है। अगर कोई गार्ड इस काम में लापरवाही करता पाया गया तो उसे हटा दिया जाएगा। -राजेंद्र सिंह, सुरक्षा अधिकारी, पीबीएम अस्पताल पीबीएम अस्पताल में मरीजों से मिलने का समय तीन से पांच बजे तक है, लेकिन इस समय बहुत कम लोग जा पाते हैं। ज्यादातर पर्यटक सुबह और रात को आते हैं।

सबसे ज्यादा भीड़ सुबह डॉक्टर के राउंड के दौरान होती है। हालांकि, उस वक्त मरीजों के परिजनों को वार्ड से बाहर भेज दिया जाता है. केवल मरीज़ों के लिए दवाएँ लाने वाले मरीज़ों को छूट दी गई है। राउंड ख़त्म होने के बाद कोई प्रतिबंध नहीं है। वार्डों में भीड़ हो जाती है, जबकि हर प्रवेश द्वार पर गार्ड तैनात होते हैं। नियमानुसार वार्ड में भर्ती होने के दौरान मरीज को पास जारी किया जाता है, जिसे दिखाने पर उसके तीमारदार को प्रवेश दिया जाता है, लेकिन इस नियम का पालन नहीं हो रहा है। 266 सुरक्षा गार्ड, फिर भी नहीं रुक रही चोरियां पीबीएम परिसर में 266 सुरक्षा गार्ड तैनात हैं। बाहर बैरिकेड्स से लेकर अंदर वार्ड तक. फिर भी चोरियां नहीं रुक रही हैं. आए दिन मरीजों की जेब कट रही है। मोबाइल फोन और पैसे चोरी हो रहे हैं. दोपहिया वाहन चोरी होना रोजमर्रा की घटना बन गई है। सुरक्षा कारणों से परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने थे, जो अब तक नहीं लगाए गए हैं.

Author