
बीकानेर,आज जिला क्षय निवारण केंद्र और ममता एनजीओ के संयुक्त तत्त्वाधान से एक्टिव केस फाइंडिंग पर टीबी क्लिनिक सभागार में ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।
अध्यक्षता करते हुए टीबी रोग अधिकारी डॉ सी एस मोदी ने बताया कि जिले में ममता एनजीओ अब सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।
इस एनजीओ द्वारा एक्स रे मोबाइल वैन प्रत्येक टीबी यूनिट में सीएचसी पीएचसी पर संभावित टीबी मरीजों की जांच करेगी।
प्रोजेक्ट मैनेजर अंकुर स्मथिया ने बताया कि किस प्रकार क्षय रोग की संक्रामक्ता होती है।
टीयू स्तर पर कैंप लगा कर संभावित टीबी मरीजों की जांच की जायेगी।
टीबी होने पर उन्हें इलाज पर लाया जाएगा।
ममता एनजीओ के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर योगेश भार्गव ने बताया कि बच्चों में होने वाली टीबी को भी जांच करवा कर इलाज पर लाया जाएगा।
इस प्रोग्राम में आमजन को भी प्रचार प्रसार द्वारा टीबी रोग के प्रति जागरूक किया जायेगा।
डीपीसी चिराग भार्गव ने बताया कि बीकानेर जिले में खान, माइन्स आदि पर कार्य करने वाले मजदूर वर्ग को भी कैंप के माध्यम से टीबी जांच की जायेगी।
टीबी मरीजों को इलाज पर लाया जाएगा।
ममता एनजीओ आशा सहयोगिनी,सामाजिक कार्यकर्ताओं, एएनएम आदि सन के साथ सामंजस्य रख कर कार्य करेगी।
सभी टीबी यूनिट के मेडिकल ऑफिसर और जिला पीपीएम समन्वयक विक्रम सिंह राजावत,पीएमडीटी कोर्डिनेटर रामधन पंवार, एसटीएस कमल सिंगरिया,कर्णपाल सिंह,प्रताप सिंह,लक्ष्मीकांत,राजेंद्र रामावत,भाटी,रमेश सिंह आदि सभी टीबी क्लिनिक स्टाफ उपस्थित हुए।