
बीकानेर,शहर के सबसे व्यवस्तम मार्ग कह जाने वाला स्थान मोहता सराय जहां आये दिन हादसे होते है लेकिन यातायात पुलिस की बड़ी लापरवाही के कारण हादसे रुक नही रहे है। इस इलाके में स्कूल, मंदिर है लेकिन इस इलाके में रोजाना सैकड़ों वाहन निकलते है लेकिन इनको रोकने वाला कोई नहीं है। इस कारण कई लोगों ने अपनी जान गावां चुके है। उसके बाद भी प्रशासन ने आज तक कोई कड़ा निर्णय नहीं लिया है और ट्रक व ट्रबो दिनरात आते है। अभी कुछ दिन पहले ही हरलाई हनुमान मंदिर के पास एक ट्रक चालक ने एक बालक को कुचल दिया था। तब एक बार पुलिसकर्मी तैनात किये और सडक़ पर लोहे के पाइप लगाकर रास्ता बंद भी किया लेकिन कुछ दिनों वापस हटा लिये आखिर किसने कहने पर पुलिसकर्मी को हटाया और लोहे के पाइप किसने तोड़े क्या उनके खिलाफ कोई मामला बना। इसी क्रम में मंगलवार को दोपहर को मोहता सराय में एक टैक्सी चालक ने एक मासूम बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बच्ची गंभीर घायल हो गई। इसको लेकर मौहल्लेवासी एकत्रित हो गये और रास्ता जाम कर पुलिसकर्मी की तैनाती की मांग कर रहे है।