Trending Now












बीकानेर,चूरू के सेल टैक्स अधिकारियों की सूझबूझ से एक लग्जरी कार में भरा टैक्स चोरी का माल पकड़ा गया। हुआ यूं कि चूरू में चैकिंग के दाैरान सेल टैक्स अधिकारियों ने लग्जरी गाड़ी काे राेका। उसमें कोई सवारी भी नहीं थी फिर भी गाड़ी के टायर वजन के कारण दबे हुए थे। कार की स्पीड भी बहुत कम थी। सेल टैक्स अधिकारी ओम सरावग को शक हुआ। जांच की तो उसमें तांबे का स्क्रैप भरा हुआ था।

चालक से पूछताछ की तो सामने आया कि वह स्क्रैप को बीकानेर से दिल्ली बेचने के लिए जा रहा है। सेल टैक्स अधिकारियों ने स्क्रैप मालिक से टैक्स चोरी के माल की ढुलाई करने पर 5.50 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। इसी प्रकार फर्नीचर से लदे एक वाहन की जांच की तो उसमें ई-वे बिल में खामियां पाई गई। उस वाहन से अधिकारियों ने 50 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। इसी प्रकार झुंझुनूं में सेल टैक्स अधिकारियों ने दो स्क्रैप से भरे वाहनों पर 5.75 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। सेल टैक्स विभाग, बीकानेर के उपायुक्त (प्रशासन) देव कुमार ने यह जानकारी दी।

Author