
छतरगढ, छतरगढ राजस्थान गो सेवा संघ 573 पुली रोड़ की और से टाटा जेनयु गाड़ी आ रही थी सामने नील गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी पेड़ से टकराईं टकराते ही गाड़ी में आग लग गई ड्राईवर ने कुद कर जान बचाई । ड्राईवर ने दोस्तों को सुचना दी व छतरगढ पुलिस थाने में फोन किया मौके पर फौरन पुलिस जाब्ता पहुंच कर आग को काबू किया हेड कांस्टेबल रामचरण मीणा बिट्टू कुमार रविन्द्र कुमार एवं सरपंच प्रतिनिधि सद्दाम हुसैन महेश सिंह विजेश पारीक छौटु पारीक हनुमान विश्नोई सतुसिंह दिनेश शर्मा मामराज थाकण अनिल गोयल एवं ग्राम वासियों ने आग पर काबु किया ।