Trending Now












श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,आधुनिक तकनीक एवं उन्नत उपकरणों के माध्यम से टैरो पंपस किसानों के हर सुखदुख के साथी बने हुए है। महावीर माली ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के किसान और अधिक विश्वास के साथ टैरो पंपस की बढ़ी हुई सेवाएं ले सकेंगें। क्यों कि मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ मे घूमचक्कर रोड़ स्थित सिद्धी विनायक कृषि स्टोर में टैरो स्टोर शुरू हो गया है। वर्ष 1956 से कोयम्बटूर में स्थित देश की सबसे पहली पंप कम्पनियो में से एक टैरो के श्रीडूंगरगढ़ में कम्पनी स्टोर का उदघाटन स्थानीय डीलरशीप की तीन पीढ़ियों ने एक साथ किया। गावं आडसर के भीखाराम-मुल्तानी देवी माली ने फीता काट कर उदघाटन किया एवं इस मौके पर उनके पुत्र महावीर माली एवं पौत्र कृष्णा माली भी साथ रहे। तीन पीढियों के विश्वास के साथ टैरो की सेवाएं अब क्षेत्र के किसानों को और अधिक तकनीकी ज्ञान, रिसर्च के साथ आवश्यकतानुसार वैरायटी में मिल सकेगी। इस मौके पर कम्पनी के नार्थ रीजन के जोनल मैनेजर विवेक रंजन, कम्पनी सुपरवाईजर शिवा ने कम्पनी की आधुनिक तकनीकों एवं उन्नत रिसर्च के बाद तैयार किए गए मोटरें, पंपस, मोनोब्लाक, सबमर्सिबल सेट, घरेलू पंप आदि के बारे में जानकारियां दी। विदित रहे कि सिद्धी विनायक कृषि स्टोर द्वारा क्षेत्र के किसानों को कृषि उपकरणों, कृषि तकनीकों के संबध में टैरो कम्पनी की डीलरशीप के साथ वर्ष 1992 से सेवांए दी जा रही है। टैरो स्टोर में अब आधा एचपी से लेकर 50 एचपी तक के सभी मोटर, पंप उपलब्ध रहेगें। स्टोर उदघाटन के अवसर पर दिन भर क्षेत्र के मौजिज नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी व किसान पहुंचें एवं कम्पनी उत्पादों की जानकारी ली।

Author