
श्री डूंगरगढ़ के युवा पत्रकार अशोक पारीक के साथ शनिवार रात्रि में मारपीट के विरोध मे आज दिनांक 20 फरवरी 2022 को पत्रकार व समर्थको का पुलिस थाना श्री डूंगरगढ़ के सामने धरना प्रदर्शन शुरू हुआ ।उसके बाद उपखंड कार्यालय श्री डूंगरगढ़ में उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी सीओ दिनेश कुमार आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार तहसीलदार तेजपाल गोठवाल के साथ क्षेत्रीय पत्रकार गण तथा प्रमुख व्यक्तियों के साथ प्रथम दौर की वार्ता हुई ।फिर प्रदर्शनकारी अन्य जनों द्वारा विचार विमर्श किया गया तथा पुनः उपखंड अधिकारी कार्यालय में अधिकारियों के बीच कुछ मांगों पर सहमति बनी। उल्लेखनीय है कि पत्रकार अशोक पारीक की शराब की दुकान के पास मारपीट हुई थी। पत्रकार गण व समर्थक नागरिकों तथा प्रशासन के साथ लंबी वार्ता हुई। आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार ने शराब का ठेका तीन दिन के लिए सस्पेंड कर दिया ।वार्ता में उपस्थित जनों ने सभी ठेके 8:00 बजे बाद बंद करवाने उसके बाद रात्रि में खुलने पर कार्रवाई करने की मांग की। समझौता वार्ता में ताराचंद सारस्वत श्यामसुंदर पारीक विवेक माचरा कुंदन पारीक पूनमचंद नेण तोलाराम राम मारु रामेश्वर लाल पारीक रामगोपाल सुथार राजेश कुमार शर्मा तुलसीराम चोरडिया तोलाराम जाखड़ महेश राजोतिया हेमनाथ जाखड़ भवानी तावनिया नवरत्न राजपुरोहित विक्रम सिंह शेखावत लोकेश गॉड संतोष विनायकिया सुनील तावनिया मुकेश पारीक नवरत्न पारीक सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।