
बीकानेर,अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव डॉक्टर सीमा जैन ने बताया कि अफगानी मंत्री आमिर खान मुत्तकी के भारत दौरे के दौरान दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों के प्रवेश पर रोक लगाना बेहद निंदनीय है। भारत में तालिबानी फरमान और तौर तरीके के साथ अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर महिलाओं की प्रतिष्ठा के अपमान तथा मीडिया के लोकतांत्रिक स्वरूप को नुकसान पहुंचाने वाली घटना है महिला विरोधी तालिबानी मानसिकता लोकतांत्रिक भारत देश में नहीं चलेगी मोदी सरकार के आला नेताओं ने भी इस घटना का विरोध नहीं किया यह बहुत ही शर्मनाक घटना है। हमारा संगठन अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति इस घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा करता है।