बीकानेर,माहेश्वरी एकता परिवार* मकराना द्वारा जोधपुर में आयोजित साहित्यकार सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संभागीय आयुक्त रतनलाल लाहोटी, अध्यक्षता कर रहे संस्था के राष्ट्रीय महासचिव राम काबरा, संस्थापक राजेश गिलड़ा, कार्यक्रम संयोजक हरिप्रसाद राठी, स्वाति जेसलमेरिया ने साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली समाज की प्रतिभाओं के रूप में डॉ सूरज माहेश्वरी, नेहल लढ़ा, लता राठी, मंजू लोहिया, स्वाति मानधना को दुपट्टा पहनाकर एवं सम्मान पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
राम काबरा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा साहित्यकार अपने साहित्य के माध्यम से निश्चित रूप समाज विशेषकर युवा पीढ़ी के लिए एक मार्गदर्शक का कार्य करते हैं।
पूर्व संभागीय आयुक्त रतनलाल लाहोटी ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रमों से निश्चित रूप से समाज की प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन होता है तथा उन्हें और अधिक कार्य करने की ऊर्जा मिलती है।
माहेश्वरी एकता पाक्षिक के यशश्वी सम्पादक राजेश गिलड़ा ने कहा माहेश्वरी समाज मे प्रतिभाओं की कमी नहीं है।जरूरत है उन्हें उचित मंच मिलने की।
हरिप्रसाद राठी एवं स्वाति जेसलमेरिया ने सभी प्रतिभाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
उपरोक्त कार्यक्रम में सर्वश्री राकेश मालपानी, महेन्द्र एवं माहेश्वरी एकता के कार्यालय प्रतिनिधि सरफराज रांदड़ आदि भी उपस्थित रह अपनी भागीदारी निभायी।