Trending Now












बीकानेर। मेघाराम-रुखमणी देवी हाटीला मेमोरियल संस्थान द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह हैप्पी नर्सरी पब्लिक सै. स्कूल, पारीक चौक के सभागार में आयोजित हुआ। संस्थान संस्थापक खेमचंद हाटीला ने बताया कि समारोह में सत्र 2021-22 में कक्षा दसवीं में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान मानसी कटारिया, दीपक सुथार, नवल किशोर, मदीना बानो तथा बिना दहेज विवाह वाले जोड़े राजकुमार-अंजूबाला को प्रेरणा सम्मान से नवाजा गया।
मुख्य अतिथि पूर्व आईपीएस मदनगोपाल मेघवाल ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ पारिवारिक तथा सामाजिक गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। साथ में समाज में फैली दहेज प्रथा को कुरीति बताया, दहेज प्रथा को बंद करने की शपथ भी दिलायी।
पूर्व न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद ने बच्चों को फास्ट फूड, मोबाईल व नशा से दूर रहकर खेलों में भी भाग लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में दिनेश जनागल द्वारा प्रतिभाओं को पैन पैकेट वितरित किए गए।
कार्यक्रम में विभा बंसल, डॉ. एस.एस.सोढ़ा, नवाब अली का गुरु सम्मान किया गया। कार्यक्रम मेें पुखराज व्यास, चुन्नीलाल हाटीला, मंगलचंद हाटीला, हरिभाई मेघवंशी, चुन्नीलाल देवड़ा, मगनलाल, मनोज व्यास, भंवरलाल तंवर, लालचंद हाटीला, भवानीशंकर, पंकज, सुनील सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Author