Trending Now

 

बीकानेर,सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की दरें आसमान पर, राज्य सरकार ने पुलिस मुख्यालय से पुलिस सुरक्षा की दरें मांगी, सरकार के स्तर पर किया जा रहा दरों में संशोधन को लेकर मंथन, विभिन्न आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराने, बैंको, केन्द्रीय कार्यालयों, पोस्ट ऑफिस, अन्य संगठनों एवं निजी संस्थानों को दिए पुलिस गार्ड की दरों का मामला, दरअसल पुलिस दरों में हर साल 1 जनवरी से 10 प्रतिशत की वृद्धि कर राशि वसूलने का है आदेश, इस क्रम में PHQ ने 1 जनवरी 2025 से पुलिस सुरक्षा दरें बढ़ा दी, अब ASP के लिए 23 हजार 41 रुपए, DSP के लिए 20 हजार 110 रुपए, CI, CC के लिए 17085, SI_PC के लिए 14639, ASI के लिए 13078, हेड कान्स्टेबल के लिए 10294 तथा कान्स्टेबल 10 हजार 233 रुपए प्रतिदिन देना होगा

Author