
बीकानेर। अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देशी कट्टे और जिंदा कारतूसों के साथ दो को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई छतरगढ़ पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर की है। पुलिस टीम ने एक कार्रवाई करते हुए सादोलाई के पास सउराम मेघवाल के पास से एक देशी पिस्टल और ङ्क्षजदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 04 एडब्ल्यूएम पुलिया के पास चन्द्रङ्क्षसह बावरी के पास से एक देशी पिस्टल जब्त की है। पुलिस ने दोनेा के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनो आरोपियों से अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पुछताछ जारी है।