Trending Now




बीकानेर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरुवार प्रातः अपने आवास पर आमजन से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने श्रीकोलायत सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों से महंगाई राहत शिविरों का लाभ उठाने का आह्वान किया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के गरीब और जरूरतमंद परिवारों पर महंगाई की मार नहीं पड़े, इसके मद्देनजर गांव-गांव और ढाणी-ढाणी में महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में आमजन को 10 योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, जो कि उनके परिवार के बजट को बिगड़ने से बचाएंगी। उन्होंने कहा कि अनेक परिवारों को 8 से 9 योजनाओं तक के लाभ की गारंटी मिली है, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नेआम जनों के हितों का ध्यान रखते हुए योजना लागू की हैं। प्रत्येक वर्ग के लोगों को इनका लाभ मिल रहा है।

Author