Trending Now












बीकानेर,आज बीकानेर के माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना द्वारा यूनाइटेड लॉ चैंबर्स (लॉ फर्म) के वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार पुरोहित एडवोकेट एवं गगन कुमार सेठिया एडवोकेट द्वारा सृजित एवं प्रकाशित की गई सारणी टेबल ऑफ कोरसपॉन्डिंग सेक्शंस का अनावरण किया गया। इस अवसर पर श्री सक्सेना ने उद्बोधित किया कि उक्त सारणी सूची न्यायाधिकारी, अधिवक्तागण एवं विधि क्षेत्र से जुड़े समस्त पक्षकारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है। उक्त सारणी में पुराने कानूनों (भारतीय दंड संहिता 1860, दंड प्रक्रिया संहिता 1973 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872) से नए कानूनों (भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023) में धाराओं के आए संशोधन एवं बदलाव तथा नए कानूनों में जोड़े गए नए प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई है। इस अवसर पर स्थानीय न्यायाधिकारियों सहित अधिवक्तागण सौरभ पांडे, प्रशांत तंवर एवं भावना पारख एडवोकेट शामिल रहे तथा एडवोकेट पुरोहित ने बताया कि उक्त सारणी अधिवक्ताओं के लिए बहुत उपयोगी होने से अधिवक्ताओं को इसका निःशुल्क वितरण किया जाएगा।

Author