Trending Now




बीकानेर,पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ श्वेत गोस्वामी के अनुसार नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइन्स एजुकेशन एवं रिसर्च की प्रवेश परीक्षा नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (नैस्ट) 24 जून को आयोजित हुई थी। जिसमें संस्थान के मनीष पूनीया ने 1297 ऑल इंडिया रैंक और ओबीसी में 309 रैंक प्राप्त की है। इनके पिता श्रीचंद पूनिया बैंककर्मी व माता सुशीला गृहणी है।

इनके अलावा तीन अन्य विद्यार्थियों का भी चयन हुआ है। विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय संस्थान की मेंटर्स टीम द्वारा विशेष मार्गदर्शन  को दिया।
यह परीक्षा पाँच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित करवाया जाती है। इस प्रोग्राम में चयनित उम्मीदवारों को दिशा स्कॉलरशिप (परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित) के अंतर्गत 60,000 (वार्षिक) एवं समर इन्टर्नशिप के लिए 20,000 (वार्षिक) का प्रावधान है।

Author