Trending Now




बीकानेर,सिंथेसिस के प्रीफाऊन्डेशन डिवीजन के इंचार्ज चिरायु सारवाल ने बताया कि वीवीएम यानि विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा 30 अक्टूबर को पूरे भारत में विजनाना भारती द्वारा विज्ञान प्रसार, डिपार्टमेन्ट ऑफ साइंस एण्ड टैक्नोलॉजी और एनसीईआरटी के सहयोग से आयोजित की गई। जिसे भारत की प्रमुख विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा के रूप में से एक माना जाता है। नव भारत के विद्यार्थी टैक्नीकल डिवाईसेज का उपयोग करें और इस क्षेत्र में पारंगत रहे इसके लिए यह परीक्षा ओपन बुक फार्मेट में सीबीटी मोड में आयोजित होती है। इस परीक्षा में सिंथेसिस के 8वीं कक्षा के ध्रुव शर्मा, 9वीं कक्षा के छात्र कीर्तन भूतड़ा और 10 वीं कक्षा के कारूण्य दुलावत ने अपनी कक्षाओं में बीकानेर जिले को टोप किया है। इसी प्रकार कक्षा 9 वीं में तेजस चौधरी, कक्षा 10वीं में गौरी कटारिया ने जिले में द्वितीय रैंक हासिल की है तथा कक्षा 10 वीं के हेमांग विजय और कक्षा 9 वीं के भूमन माथूर, अंशिका तँवर व निशांत बिश्नोई ने जिले में तृतीय रैंक हासिल की है। सभी विधार्थियों का मानना है कि ऐसी बेहतरीन सफलता इंस्टीट्यूट द्वारा इस पैटर्न की टैस्ट सीरीज और गुरुजनों के मार्गदर्शन के कारण मिल पाई है। इस विशिष्ट उपलब्धि के लिये संस्थान के गुरुजनों ने पदक विजेता विधार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया और आगे आने वाले ओलम्पियाड की तैयारी हेतु प्रेरित किया।

Author