Trending Now












बीकानेर,पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के प्री-फाऊन्डेशन इंचार्ज चिरायु सारवाल के अनुसार राजस्थान बोर्ड द्वारा रविवार 18 दिसंबर 2022 को आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एसटीएसई) में कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक परिणाम दिया। जिसमें संस्थान में कक्षा 10वीं के छात्र पुलकित नागल ने 180 अंको में से 161 अंक प्राप्त किये है। इनके पिता जयवर्द्धन नागल व्याख्यता व माता रेखा नागल गृहणी है। इसी प्रकार शैलेष बीठू ने 180 अंको में से 153 अंक प्राप्त किये है। शैलेष के पिता सुमेर दान बीठू एडवोकेट है व माता संतोष कवंर गृहणी है। ऐसे ही कनिष्का सारण ने भी 180 अंको में से 153 अंक प्राप्त किये है। इनके  पिता जोगेन्द्र सिंह सारण सरकारी अधिकारी है व माता विनोद कुमारी गृहणी है। इसी प्रकार अन्य विद्यार्थियों में श्री गोस्वामी ने 155 अंक, हिमांशी जांगिड़ ने 154 अंक, नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई की पुत्री लावण्या बिश्नोई ने 151 अकं, तनिष्क अग्रवाल नें 149 अंक और कनिष्का कुरी ने 146 अंक प्राप्त किये हैं।
संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार एसटीएसई में कक्षा 12वीं के विधार्थी शौर्य खत्री ने 180 अंको में से 158 अंक प्राप्त किये है। इनके पिता कमल खत्री अधीक्षण अभियंता व माता नीतू खत्री सरकारी कर्मचारी है। इसी प्रकार उदयरामसर के राज्यवर्धन सिंह यादव ने 180 अंकों में से 154 अंक प्राप्त किये है। इनके पिता राहुल यादव किसान व माता प्रियंका सरकारी अध्यापिका है। ऐसे ही तनव सुथार ने 180 अंकों में से 149 अंक प्राप्त किये है। इनके  पिता जेठमल सुथार सिंथेसिस में प्रशासनिक निदेशक है जबकि माता अमिता मैनेजमेंट का कार्य करती है।  विधार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर के आशीर्वाद और सिंथेसिस के गुरूजनों द्वारा कराई गई विशिष्ट तैयारी एवं एसटीएसई पैटर्न की टैस्ट सीरीज को दिया।
विदित रहे कि  इस परीक्षा में राजस्थान सरकार के सरकारी विद्यालयों एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मॉडल स्कूल सहित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षा के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग में न्यूनतम 80 प्रतिशत प्राप्तांक वाले प्रथम 50-50 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा कक्षा 11 एवं 12 हेतु 1250/- रू प्रतिमाह तथा स्नात्तक एवं स्नात्तकोतर की शिक्षा प्राप्त करने तक 2000/- रू प्रतिमाह छात्रवृत्ति देय होगी।

Author