Trending Now




बीकानेर,सिंथेसिस के निदेशक मनोज कुमार बजाज ने बताया कि कल घोषित जेईई के फाइनल परिणाम के अनुसार तनव सुथार ने कक्षा 12 वीं के साथ जेईई मैन की परीक्षा में संपूर्ण भारत में 7691 ऑवरऑल व ओबीसी केटेगरी में 1634वीं रैंक प्राप्त की हैं। इनके पिता जेठमल सुथार वरिष्ठ बॉटनी के व्याख्याता व माता अमिता इंस्टीट्यूट में मैनेजमेंट का कार्य संभालती है। इसी प्रकार अमित कुमार साण्ड ने 9402 रैंक, उदयरामसर के राज्यवर्द्धन सिंह यादव ने कक्षा 12 वीं के साथ ओबीसी केटेगरी में 2914 रैंक, अर्णव गोस्वामी ने 14902, दिग्विजय सिंह सेंगर ने 16282, गौतम तँवर ने 17424, विनीत वर्मा ने 21558, शौर्य खत्री ने 22096 रैंक प्राप्त की है।

अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वालो में देवाराम, वैभव चारण, रामा आर्या, हर्ष छपेरा, प्रियांशु देपावत, अन्नपूर्णा शर्मा, प्रवीण कस्वां, सुमित्रा चौधरी, लक्ष्य सोनी, कान्हा शर्मा, सुमन सियाग, दिव्यांशा पाण्डे और मोहम्मद अरीब परवेज मुख्य हैं।
विद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय अपने पेरेंट्स, सिंथेसिस के गुरूजनों और ईश्वर के आशीर्वाद को दिया। सभी गुरूजनों ने बच्चों को जेईई एडवांस के लिए कठोर परिश्रम की सलाह दी और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

Author