
बीकानेर,पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के प्रीफाऊन्डेशन इंचार्ज चिरायु सारवाल ने बताया कि राजस्थान बोर्ड द्वारा रविवार 29 जून 2025 को आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एसटीएसई) में कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक परिणाम दिया। संस्थान के छात्र अगस्त्य शर्मा ने 180 अंकों में से 165 अंक के साथ पूरे राजस्थान में 13वां स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार सुमेरदान चारण ने 164 अंक के साथ सम्पूर्ण राज्य में 14वां स्थान हासिल किया है। आईदान ने 147 अंक के साथ ऑल राजस्थान में 16वां स्थान प्राप्त किया है। आयुष सोनी ने 145 अंक के साथ 18वां स्थान प्राप्त किया है। अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वालों में कुशाल चौधरी, तेजस चौधरी, वीर प्रजापत और कुलदीप दान बिठ्ठू है।
विधार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर के आशीर्वाद और सिंथेसिस के गुरूजनों द्वारा कराई गई विशिष्ट तैयारी एवं एसटीएसई पैटर्न की टैस्ट सीरीज को दिया। विद्यार्थियों का मानना है कि सिंथेसिस में विज्ञान व गणित विषयों के साथ साथ अन्य विषय जैसे मेंटल एबिलिटी और अग्रेंजी पर भी ध्यान केन्द्रित किया जाता है इसलिए ऐसे परिणाम प्राप्त होेते है।
विदित रहे कि इस परीक्षा में राजस्थान सरकार के सरकारी विद्यालयों एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मॉडल स्कूल सहित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षा के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग में न्यूनतम 80 प्रतिशत प्राप्तांक वाले प्रथम 50-50 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा कक्षा 11 एवं 12 हेतु 1250/- रू प्रतिमाह तथा स्नात्तक एवं स्नात्तकोतर की शिक्षा प्राप्त करने तक 2000/- रू प्रतिमाह छात्रवृत्ति देय होगी। साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा द्वितीय रैंक से 20वीं रैंक लाने वाले विद्यार्थियों को 2000/- रू का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।