












बीकानेर,सिंथेसिस इंस्टीट्यूट की प्रीफाऊन्डेशन सीईओ कनिका बजाज ने बताया कि सीबीएसई द्वारा 10 नवंबर 2025 को नेशनल स्तर पर आर्या भट्ट गणित चैलेंज परीक्षा आयोजित कि गई जिसमें संस्थान के कक्षा 10वीं से ऐश्रा भट्ट,यशिता आचार्य और ध्रुव शर्मा ने द्वितीय लेवल में टॉप 100 विद्यार्थियों में रैंक अर्जित की।
विदित रहे कि सीबीएसई ने संपूर्ण भारत में हर राज्य से टॉप 100 बच्चों की सूची जारी की है जिनको सीबीएसई की तरफ से मेरिट सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया जाएगा।बीकानेर संभाग से कुल चार विद्यार्थियों का चयन हुआ जिसमे से तीन विद्यार्थियों का एक ही संस्थान से चयन होना सिंथेसिस और सिंथेशियंस के कठोर परिश्रम और उच्च स्तर की तैयारी को दर्शाता है।
विदित रहे आर्यभट्ट गणित चैलेंज के प्रथम लेवल में संस्थान के तीन विद्यार्थी ध्रुव शर्मा, ऐश्रा भट्ट, यशिता आचार्य ही चयनित हुए थे और तीनों का ही दूसरे लेवल में भी चयन होना इस एग्जाम में संस्थान के 100% स्ट्राइक रेट को प्रदर्शित करता है।
विधार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर के आशीर्वाद,सिंथेसिस के सिस्टम,गणित के गुरूजन परमेश्वर सुथार व विक्रम मलिक द्वारा कराई गई विशिष्ट तैयारी और आर्यभट्ट की विशिष्ट टैस्ट सीरीज को दिया। विद्यार्थियों का मानना है कि सिंथेसिस में इन प्रतिष्ठित ओलम्पियाड की भी विशिष्ट तैयारी कराई जाती है इसलिए ऐसे परिणाम प्राप्त होते है। विदित रहे कि पिछले वर्ष भी सिंथेसिस के दो विद्यार्थी सीबीएसई द्वारा आयोजित इस परीक्षा के सैकंड लेवल में टॉप 50 विद्यार्थियों में चयनित हुए थे।
