
इसी प्रकार सीबीएसई कक्षा 10 वीं बोर्ड के विद्यार्थियों में टॉप 10 बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया जिसमें यशस्वी गर्ग ने सर्वाधिक 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार विज्ञान वर्ग में कक्षा 12वीं सीबीएसई में भूमिका बजाज ने 95.60 प्रतिशत अंक व जेईई मैन परीक्षा में 99.64096 पर्सेन्टाइल अंकों के साथ ऑल इंडिया 5880 रैंक हासिल कि है। आरबीएसई 12 वीं में आर्या कस्वां ने 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सभी विधार्थियों ने इस सफलता का श्रेय टीम सिंथेसिस, स्वयं के कठोर परिश्रम, पेरेंट्स का मार्गदर्शन और विभिन्न लेवल की विशिष्ट टैस्ट सीरीज को दिया। गुरुजनों ने विधार्थियों को विशिष्ट उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। बच्चों को मोटीवेट किया गया कि ये सफलता की पहली सीढी और अब लगातार इसी प्रकार से कठोर परिश्रम करना है। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन राघव पारीक ने किया।